नई दिल्ली। मंगलवार की शाम हरियाणा के इसराना में रागिनी गायिका और डांसर हर्षिता दहिया की बदमाशों ने गोली मार कर हत्या कर दी। जानकारी के मुताबिक हर्षिता दहिया वैगनआर गाड़ी में साथियों सहित जा रही थीं। बदमाशों ने हर्षिता को चार गोलियां मारी। हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सूत्रों के मुताबिक हर्षिता एक कार्यक्रम से वापस लौट रही थीं।
घटना के समय हर्षिता पानीपत के गांव चमराडा में एक कार्यक्रम से आ रही थी. कार्यक्रम से बाहर आते समय बदमाशों ने उसे निशाना बनाते हुए ताबड़तोड़ गोलियां दाग दीं. गायिका को चार गोली लगीं और मौके पर ही उसकी मौत हो गई. हत्या के कारणों का पता नहीं लग पाया है.पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. पुलिस का कहना है कि अभी तक न तो बदमाशों का कोई सुराग हाथ लग पाया है और न ही हत्या की वजह का पता चल सका है.
हर्षिता सोनीपत के गांव नहरा-नहरी की रहने वाली थी और वर्तमान में दिल्ली के नरेला में रहती थी. हर्षिता ने चमराडा गांव के कार्यक्रम के बारे में अपने फेसबुक पेज पर भी सूचना शेयर करते हुए लिखा था, '36 बिरादरी के भाई चारे के लिए हम आ रहे ह गांव चमराडा (इसराना),मिलते हैं कल 11 बजे, संदीप भारती के साथ, 36 बिरादरी के साथ'
पुलिस ने बताया कि घटना के वक्त हर्षिता अपने साथियों के साथ कार में सवार होकर अपने घर जा रही थी. उसके कार में साथ अन्य गायक, एक सहायिका और कार चालक थे. जब वे चर्मरा और काकोड़ा गांवों के बीच पहुंचे, तो एक काले रंग की कार ने उनकी कार को ओवरटेक करके रोक दिया. कार से दो युवक बाहर आए और उन्होंने गायक, चालक और दूसरी लड़की को गाड़ी से बाहर निकाल दिया और और हर्षिता के माथे पर गोलीबारी शुरू कर दी.
झाँसी टाइम्स हिंदी में कार्यरत एक विश्व स्तरीय न्यूज़ पोर्टल है। इसे पढ़ने के लिए आप http://www.jhansitimes .com पर लॉग इन कर सकते हैं। यह पोर्टल दिसम्बर 2014 से वीरांगना रानी लक्ष्मी बाई की नगरी झाँसी (उत्तर प्रदेश )आरंभ किया गया है । हम अपने पाठकों के सहयोग और प्रेम के बलबूते “ख़बर हर कीमत पर पूरी सच्चाई और निडरता के साथ” यही हमारी नीति, ध्येय और उद्देश्य है। अपने सहयोगियों की मदद से जनहित के अनेक साहसिक खुलासे ‘झाँसी टाइम्स ’ करेगा । बिना किसी भेदभाव और दुराग्रह से मुक्त होकर पोर्टल ने पाठकों में अपनी एक अलग विश्वसनीयता कायम की है।
झाँसी टाइम्स में ख़बर का अर्थ किसी तरह की सनसनी फैलाना नहीं है। हम ख़बर को ‘गति’ से पाठकों तक पहुंचाना तो चाहते हैं पर केवल ‘कवरेज’ तक सीमित नहीं रहना चाहते। यही कारण है कि पाठकों को झाँसी टाइम्स की खबरों में पड़ताल के बाद सामने आया सत्य पढ़ने को मिलता है। हम जानते हैं कि ख़बर का सीधा असर व्यक्ति और समाज पर होता है। अतः हमारी ख़बर फिर चाहे वह स्थानीय महत्व की हो या राष्ट्रीय अथवा अंतरराष्ट्रीय महत्व की, प्रामाणिकता और विश्लेषण के बाद ही ऑनलाइन प्रकाशित होती है।
अपनी विशेषताओं और विश्वसनीयताओं की वजह से ‘झाँसी टाइम्स ’ लोगों के बीच एक अलग पहचान बना चुका है। आप सबके सहयोग से आगे इसमें इसी तरह वृद्धि होती रहेगी, इसका पूरा विश्वास भी है। ‘झाँसी टाइम्स ‘ के पास समर्पित और अपने क्षेत्र में विशेषज्ञ संवाददाताओं, समालोचकों एवं सलाहकारों का एक समूह उपलब्ध है। विनोद कुमार गौतम , झाँसी टाइम्स , के प्रबंध संपादक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं। जो पूरी टीम का नेतृत्व कर रहे हैं। उन्हें प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक पत्रकारिता का पिछले लगभग 16 वर्षों का अनुभव है। के पी सिंह, झाँसी टाइम्स के प्रधान संपादक हैं।
विश्वास है कि वरिष्ठ सलाहकारों और युवा संवाददाताओं के सहयोग से ‘झाँसी टाइम्स ‘ जो एक हिंदी वायर न्यूज़ सर्विस है वेब मीडिया के साथ-साथ पत्रकारिता के क्षेत्र में अपना विशिष्ट स्थान बनाने में कामयाब रहेगा।