झांसी। बुन्देलखंड में झांसी जनपद के प्रेमनगर थाना क्षेत्र में तीन महीन पहले रेलवे पहिए के ब्रेक शू से हमला कर एक युवक की हत्या की थी। जिसका खुलासा करते हुए पुलिस ने हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार मृतक की आशनाई के चक्कर में हत्या की गई थी। पुलिस ने पकड़े गये युवक के पास से हत्या में प्रयोग किया गया ब्रेक शू बरामद कर लिया है।
यदि आप अपने भारी भरकम बिजली के बिल से तंग आ चुके हैं, तो सोलर पैनल है सबसे बेहतर विकल्प, आकर्षक ऑफर, कीमत मात्र 29,990/ में,जल्दी करें
सम्पर्क करें: 09935965454, 0510-2445454
यह मिली थी पुलिस को सूचना
झांसी जनपद के प्रेमनगर थानान्तर्गत पुलिया नम्बर 9 निवासी अब्दुल साजिद ने 17 मार्च को थाने में शिकायत करते हुए बताया था कि उसके पिता की पुरानी रंजिश के कारण रवि जोशी, राजेन्द्र जोशी और सुरेश जोशी ने रेलवे पहिये का ब्रेक शू से हमला करते हुए हत्या कर दी थी। शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाही शुरु कर दी। मामला दर्ज होने के बाद पुलिस लगातार छानबीन में जुट गई।
ऐसे आया हत्यारोपी पकड़ में
झांसी एसएसपी विनोद कुमार के निर्देश पर प्रेमनगर थाना प्रभारी स्वतंत्र कुमार सिंह ने अपनी टीम के साथ मामला खुलासा करने के लिए हकीकत जानने का प्रयास शुरु कर दिया। छानबीन करते हुए पुलिस हत्या कारण कुछ और ही पता चला। पुलिस के अनुसार हत्यारोपी की तलाशी की जा रही थी। तभी उसे पता चला कि गरिया फाटक पर उक्त घटना का हत्यारोपी मौजूद है। सूचना को गम्भीरता से लेते हुए पुलिस टीम बताये गये स्थान पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। युवक को थाने लाया गया जहां पूछतांछ में उसने अपना नाम गोप चौहान उर्फ उदय प्रताप सिंह चौहान निवासी महाराजपुरा प्रेमनगर बताया। पकड़े गये युवक के पास से घटना में प्रयोग किया गया रेलवे पहिया का ब्रेक शू बरामद किया गया है।
यदि आप अपने भारी भरकम बिजली के बिल से तंग आ चुके हैं, तो सोलर पैनल है सबसे बेहतर विकल्प, आकर्षक ऑफर, कीमत मात्र 29,990/ में,जल्दी करें
सम्पर्क करें: 09935965454, 0510-2445454
इसलिए घटना को दिया अंजाम
पुलिस के अनुसार पकड़े गये हत्यारोपी गोपी चंन्द ने बताया कि मृतक अब्दुल सलीम का एक लड़की से अवैध सम्बंध थे। उसी लड़की से हत्यारोपी गोपी चन्द्र से प्रेम प्रसंग चल रहा था। जब इसकी जानकारी गोपी चंद्र को हुई तो वह इस बात को बर्दास्त नहीं कर पाया और उसने निर्णय लेते हुए अब्दुल सलीम की हत्या कर दी। पुलिस ने पकड़े गये हत्यारोपी के खिलाफ कार्रवाही करते हुए जेल भेज दिया।
झाँसी टाइम्स हिंदी में कार्यरत एक विश्व स्तरीय न्यूज़ पोर्टल है। इसे पढ़ने के लिए आप http://www.jhansitimes .com पर लॉग इन कर सकते हैं। यह पोर्टल दिसम्बर 2014 से वीरांगना रानी लक्ष्मी बाई की नगरी झाँसी (उत्तर प्रदेश )आरंभ किया गया है । हम अपने पाठकों के सहयोग और प्रेम के बलबूते “ख़बर हर कीमत पर पूरी सच्चाई और निडरता के साथ” यही हमारी नीति, ध्येय और उद्देश्य है। अपने सहयोगियों की मदद से जनहित के अनेक साहसिक खुलासे ‘झाँसी टाइम्स ’ करेगा । बिना किसी भेदभाव और दुराग्रह से मुक्त होकर पोर्टल ने पाठकों में अपनी एक अलग विश्वसनीयता कायम की है।
झाँसी टाइम्स में ख़बर का अर्थ किसी तरह की सनसनी फैलाना नहीं है। हम ख़बर को ‘गति’ से पाठकों तक पहुंचाना तो चाहते हैं पर केवल ‘कवरेज’ तक सीमित नहीं रहना चाहते। यही कारण है कि पाठकों को झाँसी टाइम्स की खबरों में पड़ताल के बाद सामने आया सत्य पढ़ने को मिलता है। हम जानते हैं कि ख़बर का सीधा असर व्यक्ति और समाज पर होता है। अतः हमारी ख़बर फिर चाहे वह स्थानीय महत्व की हो या राष्ट्रीय अथवा अंतरराष्ट्रीय महत्व की, प्रामाणिकता और विश्लेषण के बाद ही ऑनलाइन प्रकाशित होती है।
अपनी विशेषताओं और विश्वसनीयताओं की वजह से ‘झाँसी टाइम्स ’ लोगों के बीच एक अलग पहचान बना चुका है। आप सबके सहयोग से आगे इसमें इसी तरह वृद्धि होती रहेगी, इसका पूरा विश्वास भी है। ‘झाँसी टाइम्स ‘ के पास समर्पित और अपने क्षेत्र में विशेषज्ञ संवाददाताओं, समालोचकों एवं सलाहकारों का एक समूह उपलब्ध है। विनोद कुमार गौतम , झाँसी टाइम्स , के प्रबंध संपादक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं। जो पूरी टीम का नेतृत्व कर रहे हैं। उन्हें प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक पत्रकारिता का पिछले लगभग 16 वर्षों का अनुभव है। के पी सिंह, झाँसी टाइम्स के प्रधान संपादक हैं।
विश्वास है कि वरिष्ठ सलाहकारों और युवा संवाददाताओं के सहयोग से ‘झाँसी टाइम्स ‘ जो एक हिंदी वायर न्यूज़ सर्विस है वेब मीडिया के साथ-साथ पत्रकारिता के क्षेत्र में अपना विशिष्ट स्थान बनाने में कामयाब रहेगा।