अक्सर महिलाएं घर में चूहों को देखकर डर जाती हैं और अगर सांप दिख जाए तो महिला क्या, अच्छे से अच्छे धुरंधरों के होश फ़ाख्ता हो जाते हैं. लेकिन तब क्या होगा जब ये दोनों ही जीव आपके बैडरूम में दिखाई दे जाएं, बस मुंह से एक चीख के साथ बचाओ-बचाओ का शोर, यही उम्मीद की जा सकती है.
लेकिन इन महाशय की हिम्मत तो देखिए, इन्होंने एक ऐसे भयानक दृश्य को अपने कैमरे में बड़े इत्मीनान से रिकॉर्ड किया और डाल दिया सोशल मीडिया पर. इस वीडियो को जिसने भी देखा, उसके मुंह से एक बार यह जरूर निकला, 'अरे, बाप रे!'
इस वीडियो में एक सांप को एयरकंडीशनर से निकल कर एक चूहे को मुंह में लेकर झूलते हुए दिखाया गया
10 सेकंड का यह वीडियो 10 जून को फेसबुक पर शेयर किया गया था और महज 4 दिन में 58 मिलियन लोग इसे देख चुके हैं और बहुत से लोगों ने अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं भी दर्ज की हैं. इस वीडियो में दिखाया गया है कि चूहे को मुंह में लेकर सांप वापस एयर कंडीशनर में घुस रहा है. चूंकि चूहा बड़ा है इसलिए इसे जकड़े रखने के लिए सांप भी काफी जद्दोजहद करता हुआ भयानक दिखाई दे रहा है.
इस वीडियो को लाखों लोगों द्वारा देखा जा चुका है और 50 हज़ार से ज्यादा लोग इसे शेयर कर चुके हैं. 40 हज़ार से अधिक लोग अपने-अपने तरीके से इस पर अपनी प्रतिक्रिया दे चुके हैं.
एक फेसबुक उपयोगकर्ता कहते हैं, 'जब रात में मैंने इस वीडियो को देखा तो मैं सचमुच अपने सोफे से उछल पड़ा और उस कमरे में सोया जिसमें एयर कंडीशनर नहीं है.'
झाँसी टाइम्स हिंदी में कार्यरत एक विश्व स्तरीय न्यूज़ पोर्टल है। इसे पढ़ने के लिए आप http://www.jhansitimes .com पर लॉग इन कर सकते हैं। यह पोर्टल दिसम्बर 2014 से वीरांगना रानी लक्ष्मी बाई की नगरी झाँसी (उत्तर प्रदेश )आरंभ किया गया है । हम अपने पाठकों के सहयोग और प्रेम के बलबूते “ख़बर हर कीमत पर पूरी सच्चाई और निडरता के साथ” यही हमारी नीति, ध्येय और उद्देश्य है। अपने सहयोगियों की मदद से जनहित के अनेक साहसिक खुलासे ‘झाँसी टाइम्स ’ करेगा । बिना किसी भेदभाव और दुराग्रह से मुक्त होकर पोर्टल ने पाठकों में अपनी एक अलग विश्वसनीयता कायम की है।
झाँसी टाइम्स में ख़बर का अर्थ किसी तरह की सनसनी फैलाना नहीं है। हम ख़बर को ‘गति’ से पाठकों तक पहुंचाना तो चाहते हैं पर केवल ‘कवरेज’ तक सीमित नहीं रहना चाहते। यही कारण है कि पाठकों को झाँसी टाइम्स की खबरों में पड़ताल के बाद सामने आया सत्य पढ़ने को मिलता है। हम जानते हैं कि ख़बर का सीधा असर व्यक्ति और समाज पर होता है। अतः हमारी ख़बर फिर चाहे वह स्थानीय महत्व की हो या राष्ट्रीय अथवा अंतरराष्ट्रीय महत्व की, प्रामाणिकता और विश्लेषण के बाद ही ऑनलाइन प्रकाशित होती है।
अपनी विशेषताओं और विश्वसनीयताओं की वजह से ‘झाँसी टाइम्स ’ लोगों के बीच एक अलग पहचान बना चुका है। आप सबके सहयोग से आगे इसमें इसी तरह वृद्धि होती रहेगी, इसका पूरा विश्वास भी है। ‘झाँसी टाइम्स ‘ के पास समर्पित और अपने क्षेत्र में विशेषज्ञ संवाददाताओं, समालोचकों एवं सलाहकारों का एक समूह उपलब्ध है। विनोद कुमार गौतम , झाँसी टाइम्स , के प्रबंध संपादक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं। जो पूरी टीम का नेतृत्व कर रहे हैं। उन्हें प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक पत्रकारिता का पिछले लगभग 16 वर्षों का अनुभव है। के पी सिंह, झाँसी टाइम्स के प्रधान संपादक हैं।
विश्वास है कि वरिष्ठ सलाहकारों और युवा संवाददाताओं के सहयोग से ‘झाँसी टाइम्स ‘ जो एक हिंदी वायर न्यूज़ सर्विस है वेब मीडिया के साथ-साथ पत्रकारिता के क्षेत्र में अपना विशिष्ट स्थान बनाने में कामयाब रहेगा।