पुणे: वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा था कि जब विदेशों से कालाधन वापस आएगा तब देश के हर नागरिक को 15 लाख रुपये मिलेंगे. अब भाजपा के भाजपा के राज्यसभा सदस्य अमर साबले ने कहा है कि पीएम मोदी ने कभी नहीं कहा कि देश के हर नागरिक के खाते में 15 लाख रुपये आएंगे.
अमर साबले ने आरोप लगाया कि विपक्षी पार्टियां इस मुद्दे के बारे में गलत सूचना फैलाकर लोगों के मन में गलतफहमी और भ्रम पैदा कर रही हैं. उन्होंने पुणे के पिंपरी में शनिवार को कहा कि लोगों के खाते में 15 लाख रुपये जमा करने का मुद्दा भाजपा के घोषणापत्र में नहीं था.
झांसी विकास प्राधिकरण द्वारा स्वीकृत प्लाट बिकाऊ है आसान किस्तों पर, इंजीनियरिंग कालेज के पास कानपुर रोड दिगारा भगवंतपुरा बाईपास रोड झांसी पर स्थित
सम्पर्क करें- 08858888829, 07617860007, 09415186919, 08400417004
इससे पहले सूचना के अधिकार कानून (आरटीआई) के तहत मोहन कुमार शर्मा ने 26 नवंबर 2016 को आवेदन देकर यह पूछा था कि पीएम मोदी द्वारा वादा किये गए 15 लाख रुपये कब मिलेंग. तब प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने केंद्रीय सूचना आयोग से कहा था कि यह जानकारी आरटीआई के तहत नहीं आता, इसलिए इसकी जानकारी नहीं दी जा सकती है.
गौरतलब है कि 2014 के लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान मोदी जी ने कहा था कि जब विदेशों से कालाधन वापस आएगा तो प्रत्येक नागरिकों को 15 लाख रुपये मिलेंगे.
झाँसी टाइम्स हिंदी में कार्यरत एक विश्व स्तरीय न्यूज़ पोर्टल है। इसे पढ़ने के लिए आप http://www.jhansitimes .com पर लॉग इन कर सकते हैं। यह पोर्टल दिसम्बर 2014 से वीरांगना रानी लक्ष्मी बाई की नगरी झाँसी (उत्तर प्रदेश )आरंभ किया गया है । हम अपने पाठकों के सहयोग और प्रेम के बलबूते “ख़बर हर कीमत पर पूरी सच्चाई और निडरता के साथ” यही हमारी नीति, ध्येय और उद्देश्य है। अपने सहयोगियों की मदद से जनहित के अनेक साहसिक खुलासे ‘झाँसी टाइम्स ’ करेगा । बिना किसी भेदभाव और दुराग्रह से मुक्त होकर पोर्टल ने पाठकों में अपनी एक अलग विश्वसनीयता कायम की है।
झाँसी टाइम्स में ख़बर का अर्थ किसी तरह की सनसनी फैलाना नहीं है। हम ख़बर को ‘गति’ से पाठकों तक पहुंचाना तो चाहते हैं पर केवल ‘कवरेज’ तक सीमित नहीं रहना चाहते। यही कारण है कि पाठकों को झाँसी टाइम्स की खबरों में पड़ताल के बाद सामने आया सत्य पढ़ने को मिलता है। हम जानते हैं कि ख़बर का सीधा असर व्यक्ति और समाज पर होता है। अतः हमारी ख़बर फिर चाहे वह स्थानीय महत्व की हो या राष्ट्रीय अथवा अंतरराष्ट्रीय महत्व की, प्रामाणिकता और विश्लेषण के बाद ही ऑनलाइन प्रकाशित होती है।
अपनी विशेषताओं और विश्वसनीयताओं की वजह से ‘झाँसी टाइम्स ’ लोगों के बीच एक अलग पहचान बना चुका है। आप सबके सहयोग से आगे इसमें इसी तरह वृद्धि होती रहेगी, इसका पूरा विश्वास भी है। ‘झाँसी टाइम्स ‘ के पास समर्पित और अपने क्षेत्र में विशेषज्ञ संवाददाताओं, समालोचकों एवं सलाहकारों का एक समूह उपलब्ध है। विनोद कुमार गौतम , झाँसी टाइम्स , के प्रबंध संपादक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं। जो पूरी टीम का नेतृत्व कर रहे हैं। उन्हें प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक पत्रकारिता का पिछले लगभग 16 वर्षों का अनुभव है। के पी सिंह, झाँसी टाइम्स के प्रधान संपादक हैं।
विश्वास है कि वरिष्ठ सलाहकारों और युवा संवाददाताओं के सहयोग से ‘झाँसी टाइम्स ‘ जो एक हिंदी वायर न्यूज़ सर्विस है वेब मीडिया के साथ-साथ पत्रकारिता के क्षेत्र में अपना विशिष्ट स्थान बनाने में कामयाब रहेगा।