लखनऊ। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाओं के वर्ष 2017-18 के नतीजे 29 अप्रैल को घोषित किए जाएंगे। यूपी बोर्ड की सचिव नीना श्रीवास्तव ने बताया कि 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा की कॉपियों का मूल्यांकन 17 मार्च से शुरू हुआ था, जो तेजी से खत्म किया गया है और 29 अप्रैल को नतीजों की घोषणा कर दी जाएगी। यूपी बोर्ड में इस साल 66 लाख से ज्यादा परीक्षार्थी परीक्षा में बैठे थे।
नीना श्रीवास्तव ने बताया है कि बोर्ड इस साल 16 अप्रैल से नया शैक्षणिक सत्र शुरू करने जा रहा है। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) या बोर्ड ऑफ हाई स्कूल एंड इंटरमीडिएट एजुकेशन उत्तर प्रदेश 10वीं और 12वीं का रिजल्ट अपनी ऑफिशियल वेबसाइट upresults.nic.in पर जारी करेगा। परीक्षा में 66.37 लाख से ज्यादा छात्रों ने हिस्सा लिया था। रिजल्ट के लिए छात्र upmspresults.up.nic.in, results.nic.in, indiaresults.com और examresults.net पर भी जा सकते हैं।
रिजल्ट देखने के लिए छात्रों को रोल नंबर की जरूरत होगी। इसलिए वेबसाइट पर रिजल्ट जारी होने से पहले ही अपना रोल नंबर तैयार रखें। अपने पास एडमिट कार्ड भी रखें क्योंकि एडमिट कार्ड में वो सारी जानकारियां मौजूद होती हैं, जो ऑनलाइन रिजल्ट देखने में मददगार होती है। जैसे कि एग्जामिनेशन सेंटर, विषय आदि की जरूरत पड़ती है।
6 फरवरी को शुरू होकर 22 फरवरी और 10 मार्च को खत्न हो गई थीं। 22 फरवरी को 10वीं और 10 मार्च को 12वीं कक्षा की आखिरी परीक्षा थी। इस साल यूपी बोर्ड की परीक्षाओं में कुल 66.73 लाख छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। इसमें से 36,55,691 छात्र 10वीं कक्षा और 29,81,327 छात्र 12वीं कक्षा की परीक्षा के रजिस्टर हुए थे लेकिन 11,28,250 छात्रों ने परीक्षा छोड़ दी थी।
झाँसी टाइम्स हिंदी में कार्यरत एक विश्व स्तरीय न्यूज़ पोर्टल है। इसे पढ़ने के लिए आप http://www.jhansitimes .com पर लॉग इन कर सकते हैं। यह पोर्टल दिसम्बर 2014 से वीरांगना रानी लक्ष्मी बाई की नगरी झाँसी (उत्तर प्रदेश )आरंभ किया गया है । हम अपने पाठकों के सहयोग और प्रेम के बलबूते “ख़बर हर कीमत पर पूरी सच्चाई और निडरता के साथ” यही हमारी नीति, ध्येय और उद्देश्य है। अपने सहयोगियों की मदद से जनहित के अनेक साहसिक खुलासे ‘झाँसी टाइम्स ’ करेगा । बिना किसी भेदभाव और दुराग्रह से मुक्त होकर पोर्टल ने पाठकों में अपनी एक अलग विश्वसनीयता कायम की है।
झाँसी टाइम्स में ख़बर का अर्थ किसी तरह की सनसनी फैलाना नहीं है। हम ख़बर को ‘गति’ से पाठकों तक पहुंचाना तो चाहते हैं पर केवल ‘कवरेज’ तक सीमित नहीं रहना चाहते। यही कारण है कि पाठकों को झाँसी टाइम्स की खबरों में पड़ताल के बाद सामने आया सत्य पढ़ने को मिलता है। हम जानते हैं कि ख़बर का सीधा असर व्यक्ति और समाज पर होता है। अतः हमारी ख़बर फिर चाहे वह स्थानीय महत्व की हो या राष्ट्रीय अथवा अंतरराष्ट्रीय महत्व की, प्रामाणिकता और विश्लेषण के बाद ही ऑनलाइन प्रकाशित होती है।
अपनी विशेषताओं और विश्वसनीयताओं की वजह से ‘झाँसी टाइम्स ’ लोगों के बीच एक अलग पहचान बना चुका है। आप सबके सहयोग से आगे इसमें इसी तरह वृद्धि होती रहेगी, इसका पूरा विश्वास भी है। ‘झाँसी टाइम्स ‘ के पास समर्पित और अपने क्षेत्र में विशेषज्ञ संवाददाताओं, समालोचकों एवं सलाहकारों का एक समूह उपलब्ध है। विनोद कुमार गौतम , झाँसी टाइम्स , के प्रबंध संपादक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं। जो पूरी टीम का नेतृत्व कर रहे हैं। उन्हें प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक पत्रकारिता का पिछले लगभग 16 वर्षों का अनुभव है। के पी सिंह, झाँसी टाइम्स के प्रधान संपादक हैं।
विश्वास है कि वरिष्ठ सलाहकारों और युवा संवाददाताओं के सहयोग से ‘झाँसी टाइम्स ‘ जो एक हिंदी वायर न्यूज़ सर्विस है वेब मीडिया के साथ-साथ पत्रकारिता के क्षेत्र में अपना विशिष्ट स्थान बनाने में कामयाब रहेगा।