झांसी। किसी भी अंजान व्यक्ति का दिया हुआ खाना नहीं खाना चाहिए और न ही पानी व चाय पीना चाहिए। यदि ऐसा करते हैं तो आप किसी भी घटना का शिकार हो सकते हैं। कुछ ऐसी ही जानकारियों के साथ आरपीएफ पोस्ट प्रभारी ने अपनी टीम के साथ झांसी रेलवे स्टेशन पर स्वयं लोगों के बीच पहुंचकर जागरुक दिया।
ट्रेन और स्टेशन पर यात्रियों को जहरखुरानी और अन्य अपराधिक घटनाओं से बचाने के लिए आरपीएफ कमांडेंड आशीष मिश्र के निर्देश पर झांसी आरपीएफ पोस्ट प्रभारी राजीव उपाध्याय और उपनिरीक्षक नंदलाल मीना जवानों के साथ रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर पहुंचे। जहां उन्होंने पहले प्लेट फार्म पर सघंन चेकिंग अभियान चलाते हुए सामानों को चेक किया। रेलवे पटरियां हो या फिर बुकिंग हॉल में सभी जगह चैकिंग अभियान चलाया। इसके साथ ही उन्होंने यात्रियों को समझाया कि वह किसी भी कीमत पर अंजान व्यक्ति से खाना और पानी व चाय न लें। यात्रा के दौरान सर्तक रहें। यदि किसी पर भी संदेह हो तो तुरंत आरपीएफ और जीआरपी को अवगत कराये। जिससे घटना होने से उन्हें बचाया जा सके। आरपीएफ और जीआरपी हमेशा उनकी मदद के लिए तैयार है।
झाँसी टाइम्स हिंदी में कार्यरत एक विश्व स्तरीय न्यूज़ पोर्टल है। इसे पढ़ने के लिए आप http://www.jhansitimes .com पर लॉग इन कर सकते हैं। यह पोर्टल दिसम्बर 2014 से वीरांगना रानी लक्ष्मी बाई की नगरी झाँसी (उत्तर प्रदेश )आरंभ किया गया है । हम अपने पाठकों के सहयोग और प्रेम के बलबूते “ख़बर हर कीमत पर पूरी सच्चाई और निडरता के साथ” यही हमारी नीति, ध्येय और उद्देश्य है। अपने सहयोगियों की मदद से जनहित के अनेक साहसिक खुलासे ‘झाँसी टाइम्स ’ करेगा । बिना किसी भेदभाव और दुराग्रह से मुक्त होकर पोर्टल ने पाठकों में अपनी एक अलग विश्वसनीयता कायम की है।
झाँसी टाइम्स में ख़बर का अर्थ किसी तरह की सनसनी फैलाना नहीं है। हम ख़बर को ‘गति’ से पाठकों तक पहुंचाना तो चाहते हैं पर केवल ‘कवरेज’ तक सीमित नहीं रहना चाहते। यही कारण है कि पाठकों को झाँसी टाइम्स की खबरों में पड़ताल के बाद सामने आया सत्य पढ़ने को मिलता है। हम जानते हैं कि ख़बर का सीधा असर व्यक्ति और समाज पर होता है। अतः हमारी ख़बर फिर चाहे वह स्थानीय महत्व की हो या राष्ट्रीय अथवा अंतरराष्ट्रीय महत्व की, प्रामाणिकता और विश्लेषण के बाद ही ऑनलाइन प्रकाशित होती है।
अपनी विशेषताओं और विश्वसनीयताओं की वजह से ‘झाँसी टाइम्स ’ लोगों के बीच एक अलग पहचान बना चुका है। आप सबके सहयोग से आगे इसमें इसी तरह वृद्धि होती रहेगी, इसका पूरा विश्वास भी है। ‘झाँसी टाइम्स ‘ के पास समर्पित और अपने क्षेत्र में विशेषज्ञ संवाददाताओं, समालोचकों एवं सलाहकारों का एक समूह उपलब्ध है। विनोद कुमार गौतम , झाँसी टाइम्स , के प्रबंध संपादक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं। जो पूरी टीम का नेतृत्व कर रहे हैं। उन्हें प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक पत्रकारिता का पिछले लगभग 16 वर्षों का अनुभव है। के पी सिंह, झाँसी टाइम्स के प्रधान संपादक हैं।
विश्वास है कि वरिष्ठ सलाहकारों और युवा संवाददाताओं के सहयोग से ‘झाँसी टाइम्स ‘ जो एक हिंदी वायर न्यूज़ सर्विस है वेब मीडिया के साथ-साथ पत्रकारिता के क्षेत्र में अपना विशिष्ट स्थान बनाने में कामयाब रहेगा।