महोबाः भले ही भाजपा सरकार ने न गुंडाराज न भ्रष्टाचार का नारा दिया हो, लेकिन महोबा जिले में भाजपा सांसद की गुंडई देखने को मिली है। सासंद ने अपने आवास से सटे सरकारी पहाड़ को काटकर उस पर अवैध कब्जा कर रहे हैं। खबर कवरेज करने के दौरान सांसद के गुर्गों ने पत्रकारों पर जानलेवा हमला किया। इससे कई पत्रकार गंभीर रूप से घायल हो गए। इससे गुस्साए सभी पत्रकारों ने एकत्र होकर डीएम और एसपी से न्याय की गुहार लगाई है।
मामला सदर कोतवाली क्षेत्र के बलखंडेश्वर मंदिर के पास का है, जहां सांसद के पिता द्वारा अपने आवास के पीछे अवैध कब्जा करने की नीयत से जेसीबी मशीनें लगाकर पहाड़ कटवाया जा रहा था। तभी मुहल्ले वासियों से जानकारी मिलने पर अवैध कब्जे की कवरेज करने गए पत्रकारों ने घटना को कैमरे में कैद करना शुरू कर दिया था कि सांसद पुष्पेंद्र सिंह चंदेल के गुर्गों ने मीडिया पर पथराव के साथ हवाई फायरिंग कर दी। इसमें एक पत्रकार अनुज शर्मा के हाथ मे फ्रैक्चर हो गया जबकि दूसरा पत्रकार घायल है।
मुश्किल से जान बचाकर भागे दोनों पत्रकारों ने फोन द्वारा पुलिस को सूचना दी। लेकिन मौके पर पहुंची पुलिस व एसडीएम भी सत्ताधारी सांसद के गुर्गों पर हाथ डालने में कतराते नजर आए। आपको बता दें कि पूर्व में भी सांसद पुष्पेंद्र सिंह चंदेल व उनके पिता हरपाल सिंह पर जमीनों पर कब्जे को लेकर मुकदमे लिखे गए थे। अवैध खनन और गुंडई के आरोप भी लग चुके हैं।
अब देखना यह दिलचस्प होगा कि जिला प्रशासन मोदी के भूमाफिया सांसद पर कार्यवाई करेगा या फिर सत्ता की हनक के आगे नतमस्तक होने को मजबूर हो जाएगा द्य वहीं डीएम सहदेव कुमार ने कड़ा रुख अपनाते हुये कहा कि पत्रकारो पर हमले की निंदा की है। उन्होंने कार्रवाई का भरोसा दिया है। समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष शोभालाल यादव ने पूरी घटना की निंदा की है। उन्होंने सांसद और उनके गुर्गों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
झाँसी टाइम्स हिंदी में कार्यरत एक विश्व स्तरीय न्यूज़ पोर्टल है। इसे पढ़ने के लिए आप http://www.jhansitimes .com पर लॉग इन कर सकते हैं। यह पोर्टल दिसम्बर 2014 से वीरांगना रानी लक्ष्मी बाई की नगरी झाँसी (उत्तर प्रदेश )आरंभ किया गया है । हम अपने पाठकों के सहयोग और प्रेम के बलबूते “ख़बर हर कीमत पर पूरी सच्चाई और निडरता के साथ” यही हमारी नीति, ध्येय और उद्देश्य है। अपने सहयोगियों की मदद से जनहित के अनेक साहसिक खुलासे ‘झाँसी टाइम्स ’ करेगा । बिना किसी भेदभाव और दुराग्रह से मुक्त होकर पोर्टल ने पाठकों में अपनी एक अलग विश्वसनीयता कायम की है।
झाँसी टाइम्स में ख़बर का अर्थ किसी तरह की सनसनी फैलाना नहीं है। हम ख़बर को ‘गति’ से पाठकों तक पहुंचाना तो चाहते हैं पर केवल ‘कवरेज’ तक सीमित नहीं रहना चाहते। यही कारण है कि पाठकों को झाँसी टाइम्स की खबरों में पड़ताल के बाद सामने आया सत्य पढ़ने को मिलता है। हम जानते हैं कि ख़बर का सीधा असर व्यक्ति और समाज पर होता है। अतः हमारी ख़बर फिर चाहे वह स्थानीय महत्व की हो या राष्ट्रीय अथवा अंतरराष्ट्रीय महत्व की, प्रामाणिकता और विश्लेषण के बाद ही ऑनलाइन प्रकाशित होती है।
अपनी विशेषताओं और विश्वसनीयताओं की वजह से ‘झाँसी टाइम्स ’ लोगों के बीच एक अलग पहचान बना चुका है। आप सबके सहयोग से आगे इसमें इसी तरह वृद्धि होती रहेगी, इसका पूरा विश्वास भी है। ‘झाँसी टाइम्स ‘ के पास समर्पित और अपने क्षेत्र में विशेषज्ञ संवाददाताओं, समालोचकों एवं सलाहकारों का एक समूह उपलब्ध है। विनोद कुमार गौतम , झाँसी टाइम्स , के प्रबंध संपादक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं। जो पूरी टीम का नेतृत्व कर रहे हैं। उन्हें प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक पत्रकारिता का पिछले लगभग 16 वर्षों का अनुभव है। के पी सिंह, झाँसी टाइम्स के प्रधान संपादक हैं।
विश्वास है कि वरिष्ठ सलाहकारों और युवा संवाददाताओं के सहयोग से ‘झाँसी टाइम्स ‘ जो एक हिंदी वायर न्यूज़ सर्विस है वेब मीडिया के साथ-साथ पत्रकारिता के क्षेत्र में अपना विशिष्ट स्थान बनाने में कामयाब रहेगा।