मारूति सुज़ुकी ने सियाज़ के अपडेट वर्जन से पर्दा उठाया है। इसे 20 अगस्त 2018 को भारत में लॉन्च किया जाएगा। यह पहले की तरह मारूति की प्रीमियम डीलरशिप नेक्सा पर उपलब्ध होगी। कीमत के मोर्चे पर यह मौजूदा मॉडल से महंगी हो सकती है। मौजूदा सियाज़ की कीमत 7.83 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) से शुरू होती है।
अपडेट सियाज़ को शुरूआत में केवल पेट्रोल इंजन में उतारा जाएगा। इस में 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन, सुज़ुकी की माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ आएगा। इसकी पावर 105 पीएस और टॉर्क 138 एनएम होगा। इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल और 4-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प मिलेगा। मैनुअल वर्जन का माइलेज 21.56 किमी प्रति लीटर और ऑटोमैटिक वर्जन का माइलेज 20.28 किमी प्रति लीटर होगा।
कयास लगाए जा रहे हैं कि डीज़ल इंजन का विकल्प दिवाली के आसपास आएगा। डीज़ल वेरिएंट में मौजूदा मॉडल वाला इंजन मिलेगा। यह चार वेरिएंट सिगमा, डेल्टा, ज़ेटा और अल्फा में उपलब्ध होगी।
अपडेट सियाज़ में ये नए फीचर मिलेंगे...
मौजूदा सियाज़ में ड्यूल एयरबैग, एबीएस, ईबीडी और आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर जैसे फीचर को स्टैंडर्ड रखा गया है। 2018 सियाज़ में इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ईएसपी), ट्रेक्शन कंट्रोल और हिल स्टार्ट असिस्ट जैसे फीचर को भी स्टैंडर्ड सेफ्टी किट में शामिल किया जाएगा।
अपडेट सियाज़ के ज़ेटा और अल्फा वेरिएंट में नए ऑटो एलईडी प्रोजेक्टर हैडलैंप्स, डे-टाइम रनिंग एलईडी लाइटें और एलईडी फॉग लैंप्स मिलेंगे। दिलचस्प बात ये है कि मारूति की स्विफ्ट, डिजायर, इग्निस और एस-क्रॉस जैसी कारों में भी एलईडी प्रोजेक्टर हैडलैंप्स दिए गए हैं।अपडेट सियाज़ में एलईडी फॉग लैंप्स भी मिलेंगे।
अपडेट सियाज़ में नए ग्रे कलर शेड का विकल्प आएगा, इसे कंपनी ने मैग्नम ग्रे नाम दिया है। इसे मौजूदा मॉडल वाले ग्लिस्टेनिंग ग्रे कलर की जगह पेश किया जाएगा। डेल्टा वेरिएंट से 15 इंच के व्हील मिलेंगे, जबकि अल्फा में 16 इंच के मशीन फिनिश व्हील मिलेंगे। बेस वेरिएंट से ऑडियो सिस्टम, ब्लूटूथ फोन इंटिग्रेशन और स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स जैसे फीचर स्टैंडर्ड आएंगे।
बाकी के फीचर मौजूदा मॉडल वाले होंगे। इस लिस्ट में एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले सपोर्ट करने वाला 7.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, लैदर अपहोल्स्ट्री और ऑटो-डिमिंग आईआरवीएम जैसे फीचर शामिल हैं।
झाँसी टाइम्स हिंदी में कार्यरत एक विश्व स्तरीय न्यूज़ पोर्टल है। इसे पढ़ने के लिए आप http://www.jhansitimes .com पर लॉग इन कर सकते हैं। यह पोर्टल दिसम्बर 2014 से वीरांगना रानी लक्ष्मी बाई की नगरी झाँसी (उत्तर प्रदेश )आरंभ किया गया है । हम अपने पाठकों के सहयोग और प्रेम के बलबूते “ख़बर हर कीमत पर पूरी सच्चाई और निडरता के साथ” यही हमारी नीति, ध्येय और उद्देश्य है। अपने सहयोगियों की मदद से जनहित के अनेक साहसिक खुलासे ‘झाँसी टाइम्स ’ करेगा । बिना किसी भेदभाव और दुराग्रह से मुक्त होकर पोर्टल ने पाठकों में अपनी एक अलग विश्वसनीयता कायम की है।
झाँसी टाइम्स में ख़बर का अर्थ किसी तरह की सनसनी फैलाना नहीं है। हम ख़बर को ‘गति’ से पाठकों तक पहुंचाना तो चाहते हैं पर केवल ‘कवरेज’ तक सीमित नहीं रहना चाहते। यही कारण है कि पाठकों को झाँसी टाइम्स की खबरों में पड़ताल के बाद सामने आया सत्य पढ़ने को मिलता है। हम जानते हैं कि ख़बर का सीधा असर व्यक्ति और समाज पर होता है। अतः हमारी ख़बर फिर चाहे वह स्थानीय महत्व की हो या राष्ट्रीय अथवा अंतरराष्ट्रीय महत्व की, प्रामाणिकता और विश्लेषण के बाद ही ऑनलाइन प्रकाशित होती है।
अपनी विशेषताओं और विश्वसनीयताओं की वजह से ‘झाँसी टाइम्स ’ लोगों के बीच एक अलग पहचान बना चुका है। आप सबके सहयोग से आगे इसमें इसी तरह वृद्धि होती रहेगी, इसका पूरा विश्वास भी है। ‘झाँसी टाइम्स ‘ के पास समर्पित और अपने क्षेत्र में विशेषज्ञ संवाददाताओं, समालोचकों एवं सलाहकारों का एक समूह उपलब्ध है। विनोद कुमार गौतम , झाँसी टाइम्स , के प्रबंध संपादक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं। जो पूरी टीम का नेतृत्व कर रहे हैं। उन्हें प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक पत्रकारिता का पिछले लगभग 16 वर्षों का अनुभव है। के पी सिंह, झाँसी टाइम्स के प्रधान संपादक हैं।
विश्वास है कि वरिष्ठ सलाहकारों और युवा संवाददाताओं के सहयोग से ‘झाँसी टाइम्स ‘ जो एक हिंदी वायर न्यूज़ सर्विस है वेब मीडिया के साथ-साथ पत्रकारिता के क्षेत्र में अपना विशिष्ट स्थान बनाने में कामयाब रहेगा।