डेस्क । शनिवार को 12 वर्ष के किशोर की सुबह अस्पताल में मौत होने के बाद कश्मीर में तनाव बढ़ गया है। कई इलाकों में फिर से कर्फ़्यू लगा दिया गया है। शुक्रवार को यह बालक प्रदर्शन के दौरान घायल हो गया था। पीटीआई ने एक पुलिस अधिकारी के माध्यम से जानकारी दी है। जुनैद के सिर और सीने में पैलेट गन के छर्रे लगे थे। यह हादसा सुरक्षाबलों और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़पों के समय हुआ। जुनैद श्रीनगर के सैदपोरा डाउनटाउन का रहने वाला था। जुनैद की मौत के साथ ही कश्मीर में पिछले तीन माह में प्रदर्शनों के दौरान सुरक्षा बलों की कार्रवाई में मरने वालों की संख्या 91 हो गयी है।
उसे घायल अवस्था में श्रीनगर के स्किम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जुनैद छठी कक्षा में पढ़ता था। प्रदर्शन के दौरान जुनैद अपने घर के गेट पर खड़े अपनी ख़ाला का इन्तज़ार कर रहा था। शनिवार की सुबह जब से इलाके में जुनैद का शव पहुंचा है, वहां विरोध प्रर्दशन हो रहे हैं। शव को ईदगाह में जनाज़ा पढ़ने के लिए ले जाते समय सुरक्षाबलों ने आंसू गैस के गोले दागे। 7 पुलिस क्षेत्र में कर्फ्यू लगा दिया गया है।
मालूम हो कि 8 जुलाई को हिज़बुल मुजाहिदीन कमांडर बुरहान वानी की मुठभेड़ में मौत हो गई थी, जिसके बाद से कश्मीर में भारत विरोधी प्रदर्शन जारी हैं।
झाँसी टाइम्स हिंदी में कार्यरत एक विश्व स्तरीय न्यूज़ पोर्टल है। इसे पढ़ने के लिए आप http://www.jhansitimes .com पर लॉग इन कर सकते हैं। यह पोर्टल दिसम्बर 2014 से वीरांगना रानी लक्ष्मी बाई की नगरी झाँसी (उत्तर प्रदेश )आरंभ किया गया है । हम अपने पाठकों के सहयोग और प्रेम के बलबूते “ख़बर हर कीमत पर पूरी सच्चाई और निडरता के साथ” यही हमारी नीति, ध्येय और उद्देश्य है। अपने सहयोगियों की मदद से जनहित के अनेक साहसिक खुलासे ‘झाँसी टाइम्स ’ करेगा । बिना किसी भेदभाव और दुराग्रह से मुक्त होकर पोर्टल ने पाठकों में अपनी एक अलग विश्वसनीयता कायम की है।
झाँसी टाइम्स में ख़बर का अर्थ किसी तरह की सनसनी फैलाना नहीं है। हम ख़बर को ‘गति’ से पाठकों तक पहुंचाना तो चाहते हैं पर केवल ‘कवरेज’ तक सीमित नहीं रहना चाहते। यही कारण है कि पाठकों को झाँसी टाइम्स की खबरों में पड़ताल के बाद सामने आया सत्य पढ़ने को मिलता है। हम जानते हैं कि ख़बर का सीधा असर व्यक्ति और समाज पर होता है। अतः हमारी ख़बर फिर चाहे वह स्थानीय महत्व की हो या राष्ट्रीय अथवा अंतरराष्ट्रीय महत्व की, प्रामाणिकता और विश्लेषण के बाद ही ऑनलाइन प्रकाशित होती है।
अपनी विशेषताओं और विश्वसनीयताओं की वजह से ‘झाँसी टाइम्स ’ लोगों के बीच एक अलग पहचान बना चुका है। आप सबके सहयोग से आगे इसमें इसी तरह वृद्धि होती रहेगी, इसका पूरा विश्वास भी है। ‘झाँसी टाइम्स ‘ के पास समर्पित और अपने क्षेत्र में विशेषज्ञ संवाददाताओं, समालोचकों एवं सलाहकारों का एक समूह उपलब्ध है। विनोद कुमार गौतम , झाँसी टाइम्स , के प्रबंध संपादक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं। जो पूरी टीम का नेतृत्व कर रहे हैं। उन्हें प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक पत्रकारिता का पिछले लगभग 16 वर्षों का अनुभव है। के पी सिंह, झाँसी टाइम्स के प्रधान संपादक हैं।
विश्वास है कि वरिष्ठ सलाहकारों और युवा संवाददाताओं के सहयोग से ‘झाँसी टाइम्स ‘ जो एक हिंदी वायर न्यूज़ सर्विस है वेब मीडिया के साथ-साथ पत्रकारिता के क्षेत्र में अपना विशिष्ट स्थान बनाने में कामयाब रहेगा।