टीवी के कई स्टार इन दिनों छोटे पर्दे से गायब हैं। लेकिन इसके बदले ये सभी सोशल मीडिया पर जमकर छाए हुए हैं। जी हां,हम बात कर रहे हैं ऐसी एक्ट्रेस की जो इन दिनों अपनी बोल्ड तस्वीरों के कारण चर्चा का विषय बनी हुई हैं।
इस फेहरिस्त में नागिन फेम स्टार आशका गोराडिया का नाम भी शामिल है।हाल ही में टीवी से खुद को दूर करके आशका ने ब्रेंट गोबले शादी की। कुछ दिन पहले दोनों का हॅाट कपल योगा वीडियो तेजी से वायरल हुआ था।
झांसी विकास प्राधिकरण द्वारा स्वीकृत प्लाट बिकाऊ है आसान किस्तों पर, इंजीनियरिंग कालेज के पास कानपुर रोड दिगारा भगवंतपुरा बाईपास रोड झांसी पर स्थित
सम्पर्क करें- 08858888829, 07617860007, 09415186919, 08400417004
जहां पर दोनों ग्लैमर और योगा के जरिए फिटनेस का मंत्र देते हुए नजर आ रहे थे। इसके बाद दोनों की आए दिन कोई ना कोई तस्वीर वायरल होती रहती हैं। आशका कई बार अपनी बोल्ड तस्वीरों से इंस्टाग्राम भर चुकी हैं।
अब एक बार फिर आशका एक खास तस्वीर में सेक्स पोज देते हुए नजर आ रही हैं। आशका ने खुद की एक तस्वीर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट की है जिसे आप देखते रह जायेंगे।यहां देखिए वायरल तस्वीरें।
गौरतलब है कि पिछले साल 3 दिसंबर को अहमदाबाद में हुई थी। दोनों अक्सर अपनी हॉट तस्वीरों की वजह से चर्चा में रहते हैं।बहरहाल,यहां देखिए नागिन की सुपरस्टार मौनी रॅाय की वायरल तस्वीरों की लंबी फेहरिस्त..
सबसे लोकप्रिय
मौनी इन दिनों टीवी की सबसे लोकप्रिय एक्ट्रेस में शामिल हो चुकी हैं।इसकी वजह उनका डेब्यू है।
कस्तूरी
फिर वह एकता की शो में कस्तूरी के किरदार में दिखाई दी। इसके साथ वह शो जरा नचके दिखा में भी नजर आयी।
पति -पत्नी और वो
वह 2009 में गौरव चोपड़ा के साथ पति -पत्नी और वो में नजर आयी। इसके साथ वह टीवी शो दो सहेलियां में भी नजर आयी।
महादेल ने बदली जिंदगी
देवों के देव महादेव से मौनी की जिंदगी बदल गई। इस शो में उन्होंने शति का किरदार निभाया और यही पर उनकी मुलाकात बॅाएफ्रेंड मोहित रैना से हुई।
करियर की शुरुआत
मौनी ने एकता के शो क्योंकि सास भी कभी बहू थी से अपने करियर की शुरुआत की थी।
मौनी रॅाय सुपरस्टार
नागिन के लांच होते ही मौनी रॅाय सुपरस्टार बन गई। इस शो के नंबर वन बनने के कारण वह भी नंबर 1 टीवी एक्ट्रेस बन गई।
लकी
यह दोनों साल मौनी के लिए लकी रहने वाला है। सलमान खान से उनकी मुलाकात बिग बॅास के सेट पर हुई। वहीं पर मौनी को अपना गॅाडफादर मिल गया।
झाँसी टाइम्स हिंदी में कार्यरत एक विश्व स्तरीय न्यूज़ पोर्टल है। इसे पढ़ने के लिए आप http://www.jhansitimes .com पर लॉग इन कर सकते हैं। यह पोर्टल दिसम्बर 2014 से वीरांगना रानी लक्ष्मी बाई की नगरी झाँसी (उत्तर प्रदेश )आरंभ किया गया है । हम अपने पाठकों के सहयोग और प्रेम के बलबूते “ख़बर हर कीमत पर पूरी सच्चाई और निडरता के साथ” यही हमारी नीति, ध्येय और उद्देश्य है। अपने सहयोगियों की मदद से जनहित के अनेक साहसिक खुलासे ‘झाँसी टाइम्स ’ करेगा । बिना किसी भेदभाव और दुराग्रह से मुक्त होकर पोर्टल ने पाठकों में अपनी एक अलग विश्वसनीयता कायम की है।
झाँसी टाइम्स में ख़बर का अर्थ किसी तरह की सनसनी फैलाना नहीं है। हम ख़बर को ‘गति’ से पाठकों तक पहुंचाना तो चाहते हैं पर केवल ‘कवरेज’ तक सीमित नहीं रहना चाहते। यही कारण है कि पाठकों को झाँसी टाइम्स की खबरों में पड़ताल के बाद सामने आया सत्य पढ़ने को मिलता है। हम जानते हैं कि ख़बर का सीधा असर व्यक्ति और समाज पर होता है। अतः हमारी ख़बर फिर चाहे वह स्थानीय महत्व की हो या राष्ट्रीय अथवा अंतरराष्ट्रीय महत्व की, प्रामाणिकता और विश्लेषण के बाद ही ऑनलाइन प्रकाशित होती है।
अपनी विशेषताओं और विश्वसनीयताओं की वजह से ‘झाँसी टाइम्स ’ लोगों के बीच एक अलग पहचान बना चुका है। आप सबके सहयोग से आगे इसमें इसी तरह वृद्धि होती रहेगी, इसका पूरा विश्वास भी है। ‘झाँसी टाइम्स ‘ के पास समर्पित और अपने क्षेत्र में विशेषज्ञ संवाददाताओं, समालोचकों एवं सलाहकारों का एक समूह उपलब्ध है। विनोद कुमार गौतम , झाँसी टाइम्स , के प्रबंध संपादक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं। जो पूरी टीम का नेतृत्व कर रहे हैं। उन्हें प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक पत्रकारिता का पिछले लगभग 16 वर्षों का अनुभव है। के पी सिंह, झाँसी टाइम्स के प्रधान संपादक हैं।
विश्वास है कि वरिष्ठ सलाहकारों और युवा संवाददाताओं के सहयोग से ‘झाँसी टाइम्स ‘ जो एक हिंदी वायर न्यूज़ सर्विस है वेब मीडिया के साथ-साथ पत्रकारिता के क्षेत्र में अपना विशिष्ट स्थान बनाने में कामयाब रहेगा।