झांसी। बुन्देलखंड में झांसी जनपद के मऊरानीपुर थाना पुलिस ने स्वयं को मुख्यंमत्री योगी आदित्यनाथ का नजदीकी बताने वाले महंत को गिरफ्तार कर लिया है। इसके साथ ही उनके एक दर्जन साथियों को भी असलहा समेत पकड़ लिया गया है। सभी पर फायरिंग कर क्षेत्र में दहशत और जमीन पर कब्जा करने का आरोप लगाया गया है। पुलिस ने सभी के खिलाफ सम्बधित धाराओं में मामला दर्ज कर कार्रवाही शुरु कर दी है। झांसी जनपद जिले में मऊरानीपुर थाना क्षेत्र के रानीपुर कस्बा में रहेन वाले बृजलाल कुशवाहा ने रानीपुर चौकी प्रभारी को फोन पर बताया कि एक दर्जन से अधिक असलाहाधारी युवक उनके खेत पर कब्जा करने आये है। जिनमें दो साधु के भेष है, जिनमें एक स्वयं को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का नजदीकी और बुन्देलखंड का योगी बता रहा है। सभी जमीन पर कब्जे की नीयत से महिलाओं के साथ अभद्रता करते हुए गाली गलौज कर रहे हैं। जब उन्हें रोकने का प्रयास किया गया तो उन्होंने फायरिंग करते हुए दहशत फैलाने का प्रयास किया।
सूचना को गम्भीरता से लेते हुए पुलिस मौके पर पहुंची। जहां से पुलिस ने झांसी, कुरैठा, मोंठ के रहने वाले और झांसी के एक प्रसिद्ध मंदिर के मंहत समेत एक दर्जन असलहाधारियों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गये सभी लोगों को थाने लाया गया। जहां उनसे पूछतांछ की जा रही है। पूछतांछ में उन्होंने अपने नाम अर्पित महाराज, मोहित महाराज, कल्पित, रामनरेश, मदनपाल, जावेद, देवेन्द्र सिंह, राजेन्द्र तिवारी, निक्की, आकाश, अशोक, मलखान बताया। पकड़े गये लोगों के पास से तीन राइफल बरामद कीं गई है। पकड़े गये सभी लोगों के खिलाफ धारा 307,452,147,148,149,323,504,506,171 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
झाँसी टाइम्स हिंदी में कार्यरत एक विश्व स्तरीय न्यूज़ पोर्टल है। इसे पढ़ने के लिए आप http://www.jhansitimes .com पर लॉग इन कर सकते हैं। यह पोर्टल दिसम्बर 2014 से वीरांगना रानी लक्ष्मी बाई की नगरी झाँसी (उत्तर प्रदेश )आरंभ किया गया है । हम अपने पाठकों के सहयोग और प्रेम के बलबूते “ख़बर हर कीमत पर पूरी सच्चाई और निडरता के साथ” यही हमारी नीति, ध्येय और उद्देश्य है। अपने सहयोगियों की मदद से जनहित के अनेक साहसिक खुलासे ‘झाँसी टाइम्स ’ करेगा । बिना किसी भेदभाव और दुराग्रह से मुक्त होकर पोर्टल ने पाठकों में अपनी एक अलग विश्वसनीयता कायम की है।
झाँसी टाइम्स में ख़बर का अर्थ किसी तरह की सनसनी फैलाना नहीं है। हम ख़बर को ‘गति’ से पाठकों तक पहुंचाना तो चाहते हैं पर केवल ‘कवरेज’ तक सीमित नहीं रहना चाहते। यही कारण है कि पाठकों को झाँसी टाइम्स की खबरों में पड़ताल के बाद सामने आया सत्य पढ़ने को मिलता है। हम जानते हैं कि ख़बर का सीधा असर व्यक्ति और समाज पर होता है। अतः हमारी ख़बर फिर चाहे वह स्थानीय महत्व की हो या राष्ट्रीय अथवा अंतरराष्ट्रीय महत्व की, प्रामाणिकता और विश्लेषण के बाद ही ऑनलाइन प्रकाशित होती है।
अपनी विशेषताओं और विश्वसनीयताओं की वजह से ‘झाँसी टाइम्स ’ लोगों के बीच एक अलग पहचान बना चुका है। आप सबके सहयोग से आगे इसमें इसी तरह वृद्धि होती रहेगी, इसका पूरा विश्वास भी है। ‘झाँसी टाइम्स ‘ के पास समर्पित और अपने क्षेत्र में विशेषज्ञ संवाददाताओं, समालोचकों एवं सलाहकारों का एक समूह उपलब्ध है। विनोद कुमार गौतम , झाँसी टाइम्स , के प्रबंध संपादक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं। जो पूरी टीम का नेतृत्व कर रहे हैं। उन्हें प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक पत्रकारिता का पिछले लगभग 16 वर्षों का अनुभव है। के पी सिंह, झाँसी टाइम्स के प्रधान संपादक हैं।
विश्वास है कि वरिष्ठ सलाहकारों और युवा संवाददाताओं के सहयोग से ‘झाँसी टाइम्स ‘ जो एक हिंदी वायर न्यूज़ सर्विस है वेब मीडिया के साथ-साथ पत्रकारिता के क्षेत्र में अपना विशिष्ट स्थान बनाने में कामयाब रहेगा।