आज के समय में कोई ऐसा यंगस्टर्स नहीं होगा जो कभी पोर्न ना देखता हो,आज के इंटरनेट के दौर में लोग आसानी से नेट पर पोर्न सर्च करके देख सकते हैं, वैसे तो आज के समय में लोगों के लिए पोर्न देखना कोई ज्यादा बड़ी बात नहीं हैं परंतु दिक्कत की बात तो तब होती है जब हम पोर्न देख रहे हो और अचानक से कोई हमें रंगे हाथ पकड़ ले, या फिर अचानक मम्मी आ जाए, तो समझो क्या होगा?” इस बात का अनुमान लगाना भी कितना खतरनाक है.
आपने खुद भी कभी देखा होगा कि जब भी हम कभी इस तरह की समस्या में फसते हैं तो हमारा दिमाग काम करना बंद कर देता है और हम डर से हड़बड़ाकर कुछ भी ऊल्टा-सीधा बोलकर सामने वाले को समझाने लगते हैं.क्योंकि इस तरह के कारनामें करने के बाद हम अपने से बड़ों के सामने बोलने लायक नहीं बचते हैऔर इससे हमारी इमेज तक डाउन हो जाती है.
आमतौर पर कभी-कभी ऐसा भी होता है कि हम कुछ अश्लील वीडियो देख रहे होते हैं और वह गलती से अपने दोस्त की जगह किसी घर के सदस्य को चली जाती है, तो उस वक्त तो मानो ऐसा लगता है जैसे हमारे पैरों से जमीन ही खिसक गई हो.
इसी तरह से आज हम आपके सामने लेकर आए हैं एक ऐसी वीडियो जिसमें आज के युवाओं से पूछा गया है कि यदि आपको कोई पोर्न देखते हुए पकड़ ले तो उस समय आपका क्या हाल होगा.यह वीडियो सोशल मीडिया पर लगातार शेयर हो रहा है जिसमें युवाओं ने अपनी-अपनी सोच को बताया है कि वह इस परिस्थिति को किस तरह से हैंडल करेंगे, साथ ही किसी ने जबाव दिया कि हम मां से माफी मांगकर उनको मना लेंगे, और किसी ने जवाब दिया कि बस यह बात पापा तक ना पहुंचे,और सब तो देख लेंगे, इस तरह से और भी युवाओं ने मजेदार जवाब दिये हैं जिन्हें सुनकर आप लोटपोट हो जायेंगे
झाँसी टाइम्स हिंदी में कार्यरत एक विश्व स्तरीय न्यूज़ पोर्टल है। इसे पढ़ने के लिए आप http://www.jhansitimes .com पर लॉग इन कर सकते हैं। यह पोर्टल दिसम्बर 2014 से वीरांगना रानी लक्ष्मी बाई की नगरी झाँसी (उत्तर प्रदेश )आरंभ किया गया है । हम अपने पाठकों के सहयोग और प्रेम के बलबूते “ख़बर हर कीमत पर पूरी सच्चाई और निडरता के साथ” यही हमारी नीति, ध्येय और उद्देश्य है। अपने सहयोगियों की मदद से जनहित के अनेक साहसिक खुलासे ‘झाँसी टाइम्स ’ करेगा । बिना किसी भेदभाव और दुराग्रह से मुक्त होकर पोर्टल ने पाठकों में अपनी एक अलग विश्वसनीयता कायम की है।
झाँसी टाइम्स में ख़बर का अर्थ किसी तरह की सनसनी फैलाना नहीं है। हम ख़बर को ‘गति’ से पाठकों तक पहुंचाना तो चाहते हैं पर केवल ‘कवरेज’ तक सीमित नहीं रहना चाहते। यही कारण है कि पाठकों को झाँसी टाइम्स की खबरों में पड़ताल के बाद सामने आया सत्य पढ़ने को मिलता है। हम जानते हैं कि ख़बर का सीधा असर व्यक्ति और समाज पर होता है। अतः हमारी ख़बर फिर चाहे वह स्थानीय महत्व की हो या राष्ट्रीय अथवा अंतरराष्ट्रीय महत्व की, प्रामाणिकता और विश्लेषण के बाद ही ऑनलाइन प्रकाशित होती है।
अपनी विशेषताओं और विश्वसनीयताओं की वजह से ‘झाँसी टाइम्स ’ लोगों के बीच एक अलग पहचान बना चुका है। आप सबके सहयोग से आगे इसमें इसी तरह वृद्धि होती रहेगी, इसका पूरा विश्वास भी है। ‘झाँसी टाइम्स ‘ के पास समर्पित और अपने क्षेत्र में विशेषज्ञ संवाददाताओं, समालोचकों एवं सलाहकारों का एक समूह उपलब्ध है। विनोद कुमार गौतम , झाँसी टाइम्स , के प्रबंध संपादक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं। जो पूरी टीम का नेतृत्व कर रहे हैं। उन्हें प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक पत्रकारिता का पिछले लगभग 16 वर्षों का अनुभव है। के पी सिंह, झाँसी टाइम्स के प्रधान संपादक हैं।
विश्वास है कि वरिष्ठ सलाहकारों और युवा संवाददाताओं के सहयोग से ‘झाँसी टाइम्स ‘ जो एक हिंदी वायर न्यूज़ सर्विस है वेब मीडिया के साथ-साथ पत्रकारिता के क्षेत्र में अपना विशिष्ट स्थान बनाने में कामयाब रहेगा।