(रिपोर्ट-सैय्यद तामीर उद्दीन) महोबा। एक मकान में रह रहे दो किरायेदारों के घरों को चोरो ने निशाना बनाया है। वे यहां से नकदी समेत चांदी-सोने के आभूषण लेकर चपंत हो गये है। लौटने के बाद पीड़ितों ने मामलें की तहरीर पनवाड़ी पुलिस को दी है। पनवाड़ी पुलिस अज्ञात चोरो की तलाश कर रही है। एक रात में दो चोरी की वारदातों से कस्बा वासी डर और सहम गये है।
पनवाड़ी थाना क्षेत्र के देवगनपुरा स्थित नई बस्ती में स्थित ब्रजेश राजपूत के मकान में करीब दो सालों से जल संस्थान के लिपिक विजय कुमार किराये पर रहते है और इसी मकान में ब्रहम्मानंद भी किराये से रहते है। लिपिक विजय कुमार अपने मित्रों के बच्चों के जन्मोत्सव कार्यक्रम में परिवार समेत गये थे तभी चोरो ने उनके घर को निशाना बनाया और वह यहां से निगदी तथा सोने चांदी के आभूषण ले उड़े चोरो ने इसी मकान के दूसरे किरायेदार ब्रहम्मानंद के कमरे से नगदी व सोने चांदी के आभूषण पर हाथ फेरा और नौ दो ग्यारह हो गये। मामले की सूचना पीड़ितों ने पुलिस को दी है।