(रिपोर्ट-रविन्द्र सिंह रिंकू) हमीरपुर। बुन्देलखंड के हमीरपुर जिले में दिल दहलाने वाली घटना हुई है। एक पिता ने अपनी बेटी पर धारदार हथियार से कई बार हमला करते हुए हत्या कर दी। जिससे वहां हड़कम्प मच गया। हालांकि पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है।
हमीरपुर जिले की मौदहा कोतवाली अंतर्गत आने वाले कुम्हरौडा नेशनल कालेज के निकट का यह मामला है। जहां सनकी पिता रोशन ने अपनी 22 वर्षीय बेटी अनीता की निर्मम हत्या कर दी। इसके बाद एक हाथ में तमंचा तो दूसरे हाथ में धारदार हथियार लेकर मुहल्ले में उत्पात मचाता रहा। पड़ोसियों ने कोतवाली पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी पिता को हिरासत में लिया। इसके बाद जब घर में जाकर देखा तो पुत्री के ऊपर कई वार धारदार हथियार व अन्य चीजों से हमले किए गए थे जिससे उसकी मौत हो चुकी थी। पिता द्वारा पुत्री को क्यों मारा गया अभी इसका खुलासा नहीं हुआ है।
पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जबकि मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक नरेंद्र कुमार सिंह ने मामले को कई एंगलों से देखते हुए जांच शुरू कर दी है।