(रिपोर्ट-सैय्यद तामीर उद्दीन) महोबा। पर्यटन को बढ़ावा देने के लिये जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा है, ऐतिहासिक स्थलों का सुन्दरीकरण के साथ बेहतर व्यवस्थाएं की जा रही है इसी क्रम में चन्देल कालीन खखरामठ जाने के लिये मदन सागर सरोवर पर फाइबर का तैरने वाला पुल निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है।
बताते चले जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार द्वारा जिले का चार्जग्रहण करते ही यहां की ऐतिहासिक धरोहरों का सुन्दरीकरण के साथ अन्य विकास कार्य कराये जा रहे है। कीरत सागर के अलावा नेहरू पार्क व अन्य ऐतिहासिक स्थलों का सुन्दीकरण कराया जा रहा है। विदेशी पर्यटकों को आकर्षित करने के लिये खखरामठ जाने के लिये मदन सागर सरोवर के बीच से फाइबर का तैरने वाला पुल का निर्माण कार्य तेजी से कराया जा रहा है, निर्माण कार्य मुंबई की एमएम कंपनी द्वारा किया जा रहा है। जल्द निर्माण कार्य पूरा होने की उम्मीद है। पुल निर्माण हो जाने के बाद मदन सागर से खखरामठ के लिये बीच सरोवर से होकर लोग आ, जा सकेंगे, इसके अलावा जिलाधिकारी द्वारा चरखारी तहसील, जैतपुर ब्लाक, कबरई ब्लाक, श्रीनगर क्षेत्र में भी ऐतिहासिक स्थलों का सुन्दीकरण का कार्य तेजी से कराये जाने की कार्य योजना तैयार की है।