(रिपोर्ट-सैय्यद तामीर उद्दीन) महोबा। पनवाड़ी थाना क्षेत्र में अवैध बालू खनन करने वाले शासन को राजस्व की चपत लगा रहे रात के अंधेरे में बालू खनन करके डम्प कर रहे है और बाद में इसी डम्प की गयी बालू को ऊचे दाम में बेंच रहे है। बताते चले पिछले दिनों खनिज विभाग ने अभियान चलाया था और कार्यवाही भी की थी। लेकिन अवैध खनन करने वालों ने अब दिन के उजाले में नहीं रात के अंधेरे में बालू घाटों में पहुंचकर अवैध खनन कर रहे है जिससे शासन को राजस्व की चपत लगाई जा रही है। अवैध खनन करने वालें बालू निकाल कर उसे डम्प कर रहे नगर में कईस् स्थानों पर बालू के ढेर लगे हुये है। जबकि पट्टा धारक द्वारा काम बंद कर दिया गया है लेकिन अवैध खनन करने वालें बेखौफ होकर खनन कार्य कर रहे है। अवैध खनन कार्य के सम्बंध में जब थाना प्रभारी से जानकारी की तो उन्होंने बताया कि बीती रात उन्होंने छापामार अभियान चलाया था। लेकिन अवैध खनन करते हुए कोई भी वाहन नहीं पकड़ा गया है। उन्होंने कहां कि कि अवैध खनन करते जो भी वाहन पाया जाएगा उसे सीज किया जाएगा।