(रिपोर्ट-सैय्यद तामीर उद्दीन) महोबा। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जैतपुर में आशा कलस्टर बैठक आयोजित की गई बैठक डॉ पी के सिंह राजपूत प्रभारी चिकित्साधिकारी की अध्यक्षता में की गई जिसमें विकास खण्ड जैतपुर क्षेत्र कलस्टर की आशा कार्यकत्रियों उपस्थित रहे लगभग तीन दर्जन आशा कार्यकत्री रही बैठक में फैमिली प्लानिंग स्पेशलिस्ट परिवार नियोजन सलाहकार राजेश प्रजापति ने परिवार नियोजन के बारे में आशा कार्यकर्ताओं को बताया गया क्षेत्र में पुरुष पकवाड़ा खुशहाल परिवार की जानकारी देवें एवं नव दंपति जोड़ों को जिनकी शादी 1 जनवरी 2020 के बाद हुई है उनको नई पहल किट अर्थात सौंदर्य सामग्री युक्त थैला वितरण किये गए। बैठक में चिकित्सक पीके सिंह राजपूत ने उपस्थित सभी महिलाओं को जानकारी देकर जागरूक किया और उनका उत्साह भी बढ़ाया है। सभी से अपील की गयी कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुये सभी लोग कोविड-19 नियमों का पूरी तरह से पालन करे और दूसरों को भी नियमों का पालन करने के लिए जागरूक करे।