(रिपोर्ट-सैय्यद तामीर उद्दीन) महोबा। कोतवाली पुलिस ने मुख्यालय के बड़ीहाट मोहल्ले में घटित हुई हत्या के आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हालिस की है। बताते चले मुख्यालय के बडीहाट मोहल्ले में मूलचन्द्र कुशवाहा की हत्या कर दी गयी थी जिसका मुकदमा कैलाश कुशवाहा द्वारा कोतवाली में दर्ज कराया गया है। मुकदमा दर्ज हो जाने के बाद आरोपी की गिरफ्तारी के लिये एसपी अरूण कुमार श्रीवास्तव ने कोतवाली पुलिस को निर्देश दिये थे, एसपी के निर्देश पर कोतवाली निरीक्षक योगेन्द्र प्रताप सिंह ने पुलिस कर्मियों के साथ वांछित राम आसरे को लोक निर्माण विभाग के पास से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी की निशानदेही पर लोहे की राड भी बरामद की है। आरोपी को कोतवाली लाने के बाद उसका चालान दर्ज मुकदमें के तहत न्यायालय भेजा गया है।