(रिपोर्ट-सैय्यद तामीर उद्दीन) महोबा। पुलिस द्वारा शान्ति तथा सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर फ्लैग मार्च करके की गई अराजकतत्वो की चेकिंग व लोगो को कोविड-19 के प्रति किया गया जागरुक।
पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार श्रीवास्तव के कुशल निर्देशन में शान्ति तथा सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत चलाये जा रहे पैदल गस्त के दौरान जिला पुलिस द्वारा संदिग्धो/संवेदनशील/बाजार/धार्मिक जगहो की चेकिंग एवं कोविड-19 के मद्देनजर मास्क चेकिंग की गयी तथा जागरुकता अभियान के तहत जनपदवासियों को कोरोना संक्रमण से सुरक्षित रहने के लिए जानकारी देकर जागरूक किया गया। नियमों का उल्लंघन करने वालों से जुर्माना वसूला गया और जनपद वासियों से अपील की गयी कि घर से बाहर निकलते समय मास्क का प्रयोग करे इसके अलावा सभी से एक दूसरे से सोशल डिस्टेसिंग बनाये रखने की अपील की गयी है।