(रिपोर्ट-सैय्यद तामीर उद्दीन) महोबा। थाना पुलिस ने 15 हजार रुपये का ईनामियां वांछित को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक अरूण कुमार श्रीवास्तव के निर्देश पर वांछितों और वारंटियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत थाना प्रभारी विनोद कुमार को मुखबिर ने सूचना दी की एक ईनामियां वांछित क्षेत्र में घूम रहा है। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी विनोद कुमार के साथ एसआई अनुरूद्र प्रताप सिंह, सिपाही रिंकू सरोज, व अजीत सिंह मौके पर पहुंच गये और राठ मार्ग पर स्थित पेट्रोल पम्प के नजदीक जैसे ही पहुंचे वैसे ही पुलिस को देख वांछित भागने लगा। पुलिस टीम ने उसे पकड़ लिया और थाने लाया गया यहां उसने अपना नाम अशोक सोनी निवासी जिला हमीरपुर बताया। ईनामियां को थाने लाने के बाद उसका चालान न्यायालय भेजा गया है। बताया जाता है, पकड़े गये बदमाश के खिलाफ महोबाकंठ थाने व राठ क्षेत्र में मुकदमें दर्ज है।