(रिपोर्ट-सैय्यद तामीर उद्दीन) महोबा । उपकारागार में लगभग तीन माह से गर्भवती महिला हत्या के मुकदमें में बंद है। महिला श्रीनगर के भैरोगंज निवासी है। महिला को शनिवार की कारागार में तेज प्रसव पीड़ा हुयी तत्काल कारागार में तैनात महिला आरक्षी द्वारा उसे महिला जिला अस्पताल लाया गया यहां महिला ने पुत्र को जन्म दिया है। महिला की देख-रेख की जा रही है। जच्चा व बच्चा दोनो पूरी तरह से स्वस्थ्य है। बताया जाता है, श्रीनगर थाना क्षेत्र के भैरोगंज में हत्या के मुकदमें में महिला अनीता पत्नी प्रेमचंद उपकारागार में बंद है। महिला गर्भवती थी, तीन माह से महिला कारागार में बंद है शनिवार की सुबह महिला को तेज प्रसव पीड़ा हुयी तो कारागार कर्मचारियों ने सूचना जेलर को दी जेलर ने महिला आरक्षी के साथ अनीता को महिला जिला अस्पताल भेजा गया है। यहां महिला अस्पताल में चिकित्सकों द्वारा अनीता का प्रसव कराया गया अनीता ने पुत्र को जन्म दिया है। बताया जाता है कि जच्चा और बच्चा दोनो पूरी तरह से स्वस्थ्य है और उनका बेहतर इलाज महिला अस्पताल में किया जा रहा है। महिला अस्पताल में प्रसव पीड़िता की देख-रेख व सुरक्षा व्यवस्था के लिऐ महिला पुलिस की तैनाती है।