(रिपोर्ट-सैय्यद तामीर उद्दीन) महोबा। ग्राम पंचायत जैतपुर में युवक मंगल दल के लिए आरक्षित 1 एकड़ भूमि पर प्रशासन ने अपने सामने युवक मंगल दल की जमीन पर खड़े बबूल के 22 पेड़ों को कटवाया । इन पेड़ों की कीमत का आंकलन क्षेत्रीय वनाधिकारी अजनर द्वारा किया जायेगा इसके बाद नीलामी होगी जो धनराशि प्राप्त होगी वह ग्राम पंचायत के खाते में जायेगी। मौके पर मौजूद तहसीलदार कृष्ण राज सिंह ने कहा कि इस जमीन पर तत्काल तार जाली एंगल लगा कर कवर किया जाये इस मौके पर खण्ड विकास अधिकारी ब्रजकिशोर कुशवाहा ,ग्राम पंचायत सचिव आलोक द्विवेदी ,तकनीकी सहायक अरविंद अरजरिया ,रोजगार सेवक सुनील ठगेले सहित लेखपाल अशोक विश्वकर्मा व अशोक त्रिपाठी , कोतवाली कुलपहाड़ उपनिरीक्षक सुनील तिवारी ,पुलिस चौकी इंचार्ज अनमोल सिंह पुलिस बल के साथ मौजूद रहे।