(रिपोर्ट-सैय्यद तामीर उद्दीन) महोबा। शहर के बीजानगर रोड स्थित सुभाष नगर मोहल्ला वासी जल निकासी की उत्तम व्यवथा न होने कारण बेहद परेशान यहां जल निकासी के लिए नाला की जगह पर अतिक्रमण हो जाने से जल निकासी समुचित तरीके से नहीं हो पा रही है। जिसके चलते मोहल्ले वासियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
मोहल्ले के राकेश कुमार, देशराज, निर्मल, किशन, अरूण, ने जिलाधिकारी को इस मामले में एक पत्र भेजा है। जिसमें बताया गया है, कि पालिका परिषद वार्ड संख्या 4 सुभाष नगर बीजानगर रोड पर आबादी के विस्तार और रिहासी क्षेत्र बढ़ने के दौरान ही यहां जल निकासी को लेकर नाला निर्माण के लिए जगह छोड़ी गयी थी। आरोप है कि अतिक्रमण से जल निकासी प्रभावित हुयी है और मोहल्ले वासियों को जल भराव की समस्या सामना करना पड़ रहा है उन्हें दूषित पानी का इसके चलते सेवन करना पड़ रहा है जिसके चलते संक्रमण फैलने की संभावना है जिलाधिकारी से समस्या को मददेनजर रखते हुए निदान किए जाने की मांग की है।