(रिपोर्ट-सैय्यद तामीर उद्दीन) महोबा । उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ की स्थापना दिवस के अवसर पर अनाथालय में पहुंच बच्चों को लेखपाल संघ द्वारा स्वेटर वितरित करने के साथ मिष्ठान भी वितरित किया है। बताते चले उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ का आज स्थापना दिवस है और दूसरी और प्रकाश उत्सव दीपावली पर्व भी है। इस मौके पर लेखपाल संघ के जिलाध्यक्ष प्रभुदत्त त्रिपाठी के अलावा, राम नरेश अनुरागी, शिवभान, संदीप सहित संगठन के पदाधिकारी अनाथालय पहुंचे यहां पहुंचकर संघ के सदस्यों ने अनाथालय के बच्चों से उनका हाल, चाल पूंछा और उन्हें स्वेटर व मिष्ठान तिवरण किया है। भरोसा दिलाया कि यदि किसी भी बच्चें को कोई परेशानी या समस्या हो तो वह उन्हें बताये बच्चों की समस्याओं का हर हाल में निदान किया जाएगा।