(रिपोर्ट-सैय्यद तामीर उद्दीन) महोबा। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर मतदाता जागरूकता रैली निकाली गयी। रैली में समस्त विद्यालयों के छात्र-छात्राएं मौजूद रही। रैली को हरी झण्डी दिखाकर एसडीएम मोहम्मद ओवेश ने रवाना किया। बताते चले राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है इसी क्रम में तहसील के मतदाता जागरूकता रैली निकाली गयी रैली तहसील से प्रारम्भ होते हुये गोदी चौराहा, मैन बाजार व पुरानी तहसील होते हुये तहसील आकर सम्पन्न हुई। रैली में मौजूद छात्र-छात्राएं मतदान के लिये जागरूक कर रहे थे और नारे लगाते हुये चल रहे थे। जागरूकता रैली में सीओ कुलपहाड़ राम प्रवेश राय, तहसीलदार एमएस शर्मा के अलावा अन्य अधिकारी, कर्मचारी मौजूद रहे।