डेस्क। खुशखबरी देश में पहली ड्राइवरलेस मेट्रो ट्रेन का आज उद्घाटन हो गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली मेट्रो की ‘मेजेंटा लाइन पर भारत की पहली ड्राइवर लेस मेट्रो का उद्घाटन किया है। प्रधानमंत्री ने इस मौके पर कहा कि अभी मुझे बिना ड्राइवर के चलनी वाले मेट्रो रेल का उद्घाटन करने का अवसर मिला है। इस उपलब्धि के साथ हमारा देश दुनिया के उन चुनिंदा देशों में शामिल हो गया है। जहां इस तरह की सुविधा है।
मंगलवार से इस रूट पर यह मेट्रो सर्विस होगी शुरू
बता दें कि दिल्ली मेट्रो की 37 किलोमीटर लंबी मजेंटा लाइन पर जनकपुरी पश्चिम से बोटेनिकल गार्डन के बीच चालक रहित मेट्रो सेवा शुरू होने के बाद 57 किलोमीटर लंबी पिंक लाइन पर मजलिस पार्क और शिव विहार के बीच 2021 के मध्य तक चालक रहित मेट्रो सेवा की शुरुआत की जाएगी।