देहारादून। लाख प्रयास के बाद भी कोरोना का खतरा कम नहीं हो रही है। कोरोना ने अब उत्तराखंड की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य को शिकार बनाया है। उनकी कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। यह जानकारी राज्यपाल ने स्वयं सोशल मीडिया के माध्यम से दी है।
उन्होंने बताया कि उन्हें इस बीमारी के लक्षण नहीं हैं और न ही उन्हें कोई परेशानी है। उन्होंने कहा,‘‘डाक्टरों की निगरानी में मैंने स्वयं को आइसोलेट कर लिया है। राज्यपाल ने हाल में उनके संपर्क में आए लोगों से सावधानी बरतने और अपनी जांच करवाने का आग्रह भी किया है।