(रिपोर्ट-बालमुकुन्द रायकवार)। बुन्देलखंड में झाँसी के एरच नगर मे किसानो ने विधुत विभाग के जेई के खिलाफ मोर्चा खोला है। उन्होंने शिकायती पत्र उपखण्ड अधिकारी टहरौली नवीन स्वरूप के माध्यम से जिलाधिकारी झाँसी को भेजा है।
शिकायती पत्र में बताया गया है कि फसली कनेक्शन के लिए उन्होंने 5 नवम्बर 2020 एरच पावर हाउस पर जेई दिनेश पटेल व बाबू कमलेन्द्र के पास पैसे एवं सम्बंधित दस्ताबेज जमा किये गए थे। विभागीय लाइनमैन द्वारा 9 नवम्बर 20 को सभी किसानों के कनेक्शन जोड़ दिए गए। आरोप है कि 10 नवम्बर को एक जेई द्वारा किसानों से तीन-तीन हजार रूपये की अतिरिक्त माँग की गई। जिसे किसानों ने देने से इंकार दिया। रुपए न मिलने से नाराज जेई ने किसानों पर विद्युत चोरी के फर्जी मुकद्मा दर्ज करा दिया। जिसकी जानकारी होने पर किसानों ने विभाग से कनेक्शन के लिए दिए गये शुल्क के बारे में पूछताछ की। इसके बाद विभाग ने 21 नवम्बर 20 को किसानों को रसीदें दी गई। किसानों ने जिलाधिकारी से शिकायत करते हुए न्याय की गुहार लगाई है।
शिकायत करते समय किसान बीरपाल, सन्तराम, महेंद्र, मुरारी आदि कई किसान मौजूद रहे।
वहीं दूसरी ओर कई लोगों द्वारा अतिरिक्त विल की समस्याओ को विधुत विभाग के अधिकारीयों के सामने रखा गया।