(रिपोर्ट-मृदुल पांडे) झांसी/मोंठ। बन्देलखंड में झांसी के ग्राम पंचायत भवन अमरा में कोतवाल मोंठ सुरेश बाबू ने चौपाल के माध्यम से ग्रामीणों से संवाद किया। पुलिस को सहयोग करने की अपील की। कोतवाल ने कहा कि कोई किसी की जमीन पर कब्जा आदि किए हो तो इसकी जानकारी पुलिस को दे। लाइसेंसी असलहा के बारे में भी जानकारी ली। तथा सख्त हिदायत दी गई कि गांव में किसी भी सूरत में जुआ, सट्टा एवं अवैध शराब आदि गलत कामों को नहीं होना चाहिए। आपसी भेदभाव भी नहीं होना चाहिए। इस मौके पर भारत भूषण खरे, कैलाश बाबू, राजेंद्र सिंह, पवन कुशवाहा एवं सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।