झांसी। बुन्देलखंड के झांसी पॉलीटेक्निक रेपकांड को अभी लोग भूल भी नहीं पाए कि एक बार फिर ऐसा ही प्रकरण सामने आया है। झांसी के मऊरानीपुर थाना क्षेत्र में स्थित प्राइवेट स्कूल में अध्यापक समेत दो लोगों ने एक युवती से गैंगरेप किया। जिसकी शिकायत थाने की पुलिस को दी गई है।
बताते चलें कि झांसी जिले के मऊरानीपुर थानान्तर्गत ग्राम पठा में रहने वाले ग्रामीण का आरोप है कि विगत शाम उसकी 18 वर्षीय बेटी जाति प्रमाण पत्र बनवाने के लिए गांव के एक प्राइवेट स्कूल गई थी। जहां स्कूल में मौजूद अध्यापक समेत दो लोगों ने उसे कमरे में बुलाया। उनके इरादों से बेखबर होकर वह कमरे में अंदर चली गई। दोनों कमरे का दरवाजा बंद कर लिया और उसके साथ गैंगरेप किया। घर आकर उसने परिजनों को इसके बारे में अवगत कराया। जिसकी शिकायत लेकर वह थाने पहुंचा। जहां उसने शिकायत करते हुए पुलिस को हकीकत से अवगत कराया। पुलिस ने शिकायत के आधार पर कार्यवाही शुरु कर दी है। पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए आरोपी नरेंद्र उफॅ सोनू निवासी ग्राम पठा एवं सक्षम सूरौठिया निवासी मऊरानीपुर को गिरफ्तार कर लिया ।