झांसी। अवैध शराब माफियाओं के खिलाफ झांसी पुलिस ने मोर्चा खोल दिया है। पुलिस ने ड्रोन कैमरे की मदद से शराब के अवैध अड्डों को पहले खोजा और फिर उन्हें नष्ट करते हुए कार्यवाही की।
मालूम हो अवैध शराब माफियाओं के खिलाफ झांसी एसएसपी दिनेश कुमार पी के नेतृत्व में पुलिस टीम अभियान चला रही है। आज झांसी में अलग-अलग थानों की पुलिस टीम ने ड्रोन कैमरे की मदद से शराब माफियाओं के अड्डों को खोजा। इसके बाद टीम शराब के अड्डों पर पहुंची और सैकड़ों लीटर कच्ची शराब पकड़ी।
इसके अलावा हजारों लीटर लहन, शराब की भट्टियां और उपकरणों को नष्ट करते हुए धड़पकड़ अभियान चलाया।