झांसी। किसानों को लेकर यूपी की भाजपा सरकार जो योजनाएं चला रहीं हैं उनमें झोल ही झोल हैं। किसानों का अभी तक मुआवजा नहीं मिला है। ऐसे ही कई गम्भीर आरोप यूपी सरकार पर लगाते हुए किसानों ने समस्याओं को सुनाया।
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी किसान कांग्रेस के चेयरमैन शिवनारायण परिहार की अध्यक्षता में ग्राम स्यावरी में किसानों की चौपाल लगाई गई। जिसमें किसानों ने अपनी-अपनी सस्याओं को सुनाया। वहीं शिवनारायण परिहार का कहना है कि केन्द्र और प्रदेश की भाजपा सरकार किसानों के नाम पर जो योजनायें ला रहीं हैं उनमें झोल ही झोल हैं। अभी तक किसानों को फसल का मुआवजा नहीं मिला है। इसके अलावा अन्ना जानवर आज किसानों के लिए सबसे बड़ी मुसीबत बने हुए है। अन्ना जानवरों से छुटकारा दिलाने के नाम पर योगी सरकार ने गौशाला बनाकर उनमें अन्ना जानवरों को रखने का वादा किया है। लेकिन अभी तक ऐसा नजर नहीं आ रहा है। अन्ना जानवर खुलेआम घूम रहे हैं और किसानों को नुक्सान पहुंचा रहे हैं। इसके अलावा उन्होंने कहा कि अभी रवि की फसल की बुबाई का समय हैं। लेकिन अभी तक किसी नहर की सफाई नहीं हुई है।
चौपाल के माध्यम से किसानों ने समस्याओं को सुनाकर दूर करने की मांग की है।