(रिपोर्ट-मुदृल पांडे) झांसी/मोठ। बुन्देलखंड में झांसी के शाहजहांपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शाहजहांपुर में आरोग्य मेला लगाया गया। जिसमें मरीजो का उपचार कर दवाएं बितरण की गई।
मरीज को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा दिलाने का बेहतर जरिया बना मुख्यमंत्री आरोग्य मेला एक बार फिर शुरू हो रहा है। कोरोना महामारी के कारण मार्च माह से मेले का आयोजन स्थगित कर दिया गया था। 10 जनवरी से यह दोबारा शुरू किया गया है। मेले में पैथोलॉजिकल जांचें विशेष रूप से किट आधारित जांच की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी, साथ ही दवा भी मिलेगी। मेले में ग्रामीणों को बुखार, पेटदर्द, गर्भवती महिलाओं को स्वस्थ होने की जानकारी एवं सलाह दी गई। टीकाकरण की भी जानकारी दी गई।
गर्भवती महिलाओं के खानपान पर भी ध्यान एवं उन्हें बताया गया कि समय पर अपना टीकाकरण आवशयक कराएं। मेले में डॉ घनश्याम दास गुप्ता, डॉक्टर रंजना वर्मा, डॉक्टर सरोज श्रीवास, डॉ नितिन गुप्ता, भावना, सुशीला देवी श्वेता, आदेश कुमार, दशरथ, राजेश, आशाएं उर्मिला, सुमन, कांति मौजूद रहीं।