झांसी। बुन्देलखंड में झांसी जिले के शहर कोतवाली क्षेत्र में संचालित कम्प्यूटर ट्रेनिंग सेंटर के संचालक पर छात्राओं से अश्लील हरकत करने का आरोप लगा है। जिसकी शिकायत छात्राओं ने थाने की पुलिस से करते हुए इसके बारे में अवगत कराया। शिकायत के आधार पर पुलिस ने कार्यवाही शुरु कर दी है।
झांसी जिले के शहर कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत गंदी का टपरा क्षेत्र में अजहरी फाउंडेसन नाम से एक युवक कम्प्यूटर सेंटर चलाता है। उक्त कम्प्यूटर ट्रैनिंग सेंटर में पढ़ने वाली लगभग आधा दर्जन छात्रायें आज शहर कोतवाली पहुंचीं। जहां उन्होंने शिकायत करते हुए कम्प्यूटर ट्रैनिंग सेंटर संचालक उनके साथ अश्लील हरकत करते हुए परेशान करता है। जिसका विरोध करने पर वह धमकी देता है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी ट्रैनिंग सेंटर संचालक को हिरासत में लेकर कार्यवाही शुरु कर दी है।