(रिपोर्ट-मृदुल पांडे) झांसी/मोंठ। बुन्देलखंड में झांसी के मोंठ कस्वा में एक बाज छत पर मृत अवस्था मे मिला। जिससे वहां हड़कम्प मच गया।
बताते चलें कि मोंठ कस्वे के मुहोल्ला लालनपुरा के राजीव द्विवेदी के आवास की छत पर बुधवार को सुबह एक बाज मृत अवस्था मे आकर गिरा। जिससे घर के सदस्यों को लगा कि बाज की मौत बर्ड फ्लू वायरस से हुई है। उन्होंने सावधानीपूर्वक बाज को नगर से बाहर एक मैदान में गड्ढा खोदकर दफना दिया।