झांसी। बुन्देलखंड के झांसी में डॉ. अम्बेडकर राष्ट्रीय अधिवक्ता संघ के तत्वाधान में वीरांगना झलकारी बाई की जयंती मनाई गई। जिसमें जिला संयोजक जुगल किशोर वर्मा एड. के नेतृत्व में वीरांगना झलकारी बाई की प्रतिमा पर माल्यापर्ण करते हुए नमन किया। साथ ही उनके जीवन पर प्रकाश डाला गया।
इस अवसर पर एड. छोटे लाल वर्मा, कैलाश बौद्ध, राम प्रकाश मामू, चन्द्रशेखर बौद्ध, रविन्द्र नगरा एड. राजेश बौद्ध, महेश नारायण समेत अन्य अधिवक्ता मौजूद रहे। सभी वीरांगना झलकारी बाई को याद करते हुए श्रद्धांजलि दी।