झांसी। बुन्देलखंड में झांसी जिले के उल्दन थानान्तर्गत ग्राम पठा में रहने वाले किसान ने खेत पर पेड़ से लटककर फांसी लगा ली। जिससे उनकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार्यवाही शुरु कर दी। आत्महत्या का कारण बिजली का बिल न चुका पाने व बेटी की शादी करने की चिंता बताया जा रहा है।
झांसी जिले के उल्दन थानान्तर्गत ग्राम पठाकरका में किसान भजन लाल कुशवाहा रहता था। परमांनंद के अनुसार भजनलाल कुशवाहा का बिजली का बिल आया था। जिसे वह चुका पाने में असमर्थ था। इधर बेटी की शादी करने को लेकर भी वह काफी परेशान रहता था। विगत रात्रि वह खेत की रखवाली करने गये थे। जहां सुबह लौटकर वापस नहीं आया। चिंता होने पर जब खेत पर जाकर देखा तो वहां भजनलाल फांसी पर लटक रहे थे। इसकी सूचना थाने की पुलिस को दी गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।