झांसी। इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें फिल्मी गानों पर महिला डांसर जमकर डांस कर रही है और दर्शक उसका आनन्द उठा रहे हैं। यह वीडियो बुन्देलखंड में झांसी जिले के पूंछ थाना क्षेत्र के ग्राम बरौदा का बताया जा रहा है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो के अनुसार एक मंच बना हुआ है। मंच से विभिन्न प्रकार के फिल्मी गाने बजाए जा रहे हैं। उन फिल्मी गानों पर महिला डांसर डांस कर रही हैं। जिस पर वहां मौजूद दर्शक भी अपने आप को डांस करने से नहीं रोक पा रहे थे।