(रिपोर्ट-मनोज दुबे) झांसी। कहते हैं कि इरादे मजबूत और दिल में जुनून हो तो फिर मंजिल खुद व खुद आसान बन जाती है। इस कहावत को सच करने जा रहा है बुन्देलखंड का लाल फरहान। फरहान का एक सपना था कि दुनिया की सबसे ऊंची चोटी पर जाकर ध्वाजा रोहण करे। गरीबी और आर्थिक रुप से कमजोरी के आगे उसका यह सपना काफी दूर था। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा, क्योंकि इसके लिए कांग्रेस के पूर्व केन्द्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य, समाजसेवी अशोक निगम व नवयुवक स्पोर्ट एकडमी के सचिव दीपक चंदेल आगे और फरहान की हर सम्भव मदद करने का प्रयास किया।
फरहान आज झांसी के इलाइट चौराहे पहुंचा। जहां उसका जोरदार स्वागत किया गया। इसके बाद पूर्व केन्द्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य ने कहा कि आज झांसी के खेल-कूद के क्षेत्र में जिस तरह दद्दा ध्यान चन्द्र गौरवान्वित किया। उसी प्रकार एक पर्वतारोही जो एक साधारण परिवार से है। जिसकी लगन है दुनिया की सबसे ऊंची चोटी पर जाने। उसका नाम है फरहान। उसके पास ट्रैक नहीं था, क्योंकि कोरोना काल में उसके परिवार की आर्थिक स्थिति काफी खराब हो गई थी। जिसे संज्ञान में लेते हुए झांसी के समाजसेवी और अधिवक्ता आकाश निगम ने उसके जाने की पूरी व्यवस्था की। साथ ही ट्रैक दिलवाने की व्यवस्था की। इसके अलावा संकल्प लिया कि जब भी उसे ऊंची चोटी पर जाना होगा तो रुपए-पैसे आड़े नहीं आयेगा। आज जिस तरह से हमारे देश के अंदर इस प्रकार की प्रतिभाओं को आगे लाने का कार्य किया जा रहा है हमें विश्वास है कि इस बुन्देलखंड की माटी से निकला यह फरहान पूरी दुनिया में अपना नाम रोशन करेगा।