झांसी। घर से नाराज होकर भागे बच्चे इससे पहले किसी अपराधिक घटना के शिकार होते उन पर झांसी रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ की नजर पड़ गई। नजर पड़ते ही उक्त बच्चों को अपनी सुपुर्दगी में लेकर आरपीएफ पोस्ट आई और पूछताछ करते हुए उनके परिजनों से सम्पर्क किया।
झांसी आरपीएफ पोस्ट प्रभारी अशोक यादव अपनी टीम के साथ रेलवे स्टेशन पर गश्त कर रहे थे। इसी दौरान उनकी नजर टिकट बुकिंग ऑफिस की घूम रहे चार बच्चों पर पड़ी। शक होने पर आरपीएफ ने उन बच्चों को अपनी सुपुर्दगी में लिया और पोस्ट ले आई। जहां उनसे पूछतांछ की गई तो पता चला कि उक्त बच्चे अपने माता-पिता से मोबाइल की मांग कर रहे थे। मोबाइल न मिलने से वह नाराज हो गए और घर से भाग निकले। उक्त सभी बच्चों की 8 वर्ष से लेकर 12 वर्ष बताई गई।