झांसी। बुन्देलखंड के झांसी में भारत निर्वाचन आयोग के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण/मतदाता (वोटर) पंजीकरण कार्यक्रम के अंतर्गत विशेष अभियान दिवस चलाया गया। जिसमें मंडलायुक्त सुभाष चन्द्र शर्मा ने बीकेडी, व्यायामशाला इंटर कॉलेज, पंडित कृष्ण चंद्र शर्मा कन्या इंटर कॉलेज आदि बूथों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उपस्थित बीएलओ से जानकारी प्राप्त करते हुए आवश्यक निर्देश भी दिये। निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी सदर झाँसी भी उपस्थित थे।