झासी। बुन्देलखंड के झांसी रेलवे स्टेशन को गणतंत्र दिवस पर दुल्हन की तरह सजाया गया है। पूरे रेलवे स्टेशन को रंग-बिरंगी विद्युत लाइटों व एलईडी लाइट्स आदि लगाईं गई है, जो आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है। रात में जलने वाली लाइटों में रेलवे स्टेशन बिल्कुल अपने अलग अंदाज में दिखाई दिया। स्टेशन के बाहर से निकली सड़क पर चल रहे आवागमन में शामिल यात्री भी खुद को रोक कर रेलवे स्टेशन को निहारने से नहीं रोक सके।
मालूम हो कि झांसी रेलवे स्टेशन का निर्माण अंग्रेजों ने कराया था। जिस कारण यह रेलवे स्टेशन झांसी के लिए ही नहीं बल्कि पूरे बुुन्देलखंड के लिए खास है। कोरोना संकट मे भी झांसी रेलवे स्टेशन और अधिक खास बनाने के लिए रेलवे विभाग ने कोई कसर नहीं छोड़ी है। गणतंत्र दिवस के अवसर पर झांसी रेलवे स्टेशन के चारों ओर रंग-बिरंगी लाइटें लगाई हैं। रात के समय इन लाइटों की चमक में झांसी रेलवे स्टेशन कुछ अलग ही अंदाज में नजर आ रहा है।