(रिपोर्ट-मृदुल पांडे) झांसी/मोठ। बार संघ मोठ के संयुक्त सचिव पंकज श्रीवास्तव के ताऊजी लखन लाल श्रीवास्तव को डिविजनल बार एसोसिएशन झांसी मंडल झांसी के अध्यक्ष पद पर निर्विरोध निर्वाचित होने पर अधिवक्ताओं ने मिठाई वितरित की। एडवोकेट अरविन्द दुबे, अरविन्द समाधिया व साकेत गुप्ता द्वारा मिठाई बांटकर सभी लोगों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी जाहिर की।
इस मौके पर मोठ बार संघ अध्यक्ष हरिओम दुबे, सचिव मनीष श्रीवास्तव, महेंद्र कुमार समाधिया, शिवदयाल राजपूत, श्याम बिहारी दुबे, राकेश मुदगिल, कोमल सिंह यादव, चित्र स्वरूप श्रीवास्तव, नीरज खरे, सुदामा वर्मा, ज्ञानेंद्र सिंह यादव, संतोष यादव, पंकज श्रीवास्तव, अन्नू पाठक, पवन यादव आदि अनेक लोग मौजूद रहे।