झांसी। बुन्देलखंड में झांसी के सीपरी बाजार थानान्तर्गत पहुज नदी में धोबी घाट के पास एक युवक की लाश उतराती मिली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने रात्रि में किसी प्रकार शव को बाहर निकाला और पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
झांसी जिले के सीपरी बाजार थानान्तर्गत पहुज नदी में धोबी घाट के पास कुछ लोगों ने एक युवक की लाश को उतराते हुए देखा। देर शाम इसकी सूचना थाने की पुलिस का दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और रात्रि में किसी प्रकार शव को नदी से बाहर निकलवाया। इसके बाद उसकी शिनाख्त कराने का प्रयास किया। काफी प्रयास के बाद भी उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी। वह कौन है और कहां से आया इसका पता लगाने के लिए पुलिस प्रयास में लगी हुई है। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।