(रिपोर्ट-मृदुल पांडे) झांसी/मोठ। बुंदेलखंड में झांसी के मोंठ नगर पंचायत अध्यक्ष ने कस्बे के श्मशान घाटों पर जाकर साफ सफाई एव पानी की ब्यबस्था देखी।अध्यक्ष अनुरुद्ध कुमार यादव ने कस्बा के महावीरनपुरा, नेहरूनगर एव अशोकनगर में बने शमशान घाट पर साफ सफाई एव पीने के पानी की ब्यबस्था को देखा।उन्होंने कहा कि साफ सफाई की कस्बा में साफ सफाई दुरुस्त होनी चाहिए अगर कोई भी कर्मचारी लापरवाही बरतता है तो उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।उन्होंने सफाई कर्मियों से नियमित रूप से गली कूंचों की सफाई के लिए विशेष रूप से निर्देश दिया। उन्होंने नगर के लोगों से कहा कि यदि उन्हें सफाई व्यवस्था को लेकर किसी भी तरह की समस्या हो तो वह सीधे तौर उन्हें अवगत करायें ताकि उनकी समस्या का निराकरण किया जा सके। उन्होंने कहा कि नगर को साफ सुथरा रखना व जनसमस्याओं का निराकरण करना उनकी पहली प्राथमिकता है।इस मौके पर महेश चंद बादल,राजीव यादव सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।