(रिपोर्ट-मृदुल पांडे) झांसी/मोंठ। बुंदेलखंड में झांसी के मोठ में कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर कस्वा के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में ड्राई रन किया गया।जिसका शुभारंभ एसडीएम मोठ अतुल कुमार ने किया। एसडीएम ने टीकाकरण को लेकर अब तक की तैयारियों का निरीक्षण किया।
एसडीएम ने व्यवस्था की हकीकत को जांचा परखा। आवश्यक दिशा निर्देश दिए। कहा कि स्वास्थ्य केंद्र का समूचा अमला आम जन मानस को इस बात के लिए प्रेरित करने के लिए मुहिम छेड़ दें कि हर कोई कोरोना वैक्सीन को अपनाएं। जिससे वह खुद और उसका परिवार सुरक्षित रहे। एसड़ीएम ने बताया कि कोरोना बैक्सीन लगाने के लिए स्वास्थ्य केंद्र में 2 बूथ बनाये गए है। प्रत्येक बूथ पर 3 रूम बनाये गए है। प्रतीक्षा कक्ष, वैक्सीन कक्ष, निगरानी कक्ष,बनाये गए है।बैक्सीन के लिए ऑनलाइन पंजीकरण कराना अनिवार्य होगा।टीके के बाद 30 मिंट तक अस्पताल में व्यक्ति को रोका जाएगा।अन्य किसी भी प्रकार के लक्ष्मण बनने पर तुरंत उपचार के लिए जिला मुख्यालय भेजा जाएगा । अस्पताल में साफ-सफाई मिलने पर एसडीएम संतुष्ट हुए, और चिकित्सा अधीक्षक की प्रशंसा की।स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉक्टर सुमित मिसुरिया ने बताया कि प्रत्येक बूथ पर 5 सदस्यों की टीम तैनात रहेगी जो टीकाकरण में सहयोग करेगी।सोमबार को 30 लोगो को बैक्सीन ड्राई रन किया गया।इस मौके पर अनेक लोग मौजूद रहे।