झांसी। बुन्देलखंड के झांसी में चल रहे अवैध शराब के अड्डों पर पुलिस लगातार छापामार कार्यवाही कर रही है। आज जिले के सीपरी बाजार थाना पुलिस ने क्षेत्र में अवैध शराब के अड्डे पर छापा मारते हुए हजारों लीटर कच्ची शराब पकड़ते हुए कार्यवाही की।
झांसी जिले की सीपरी बाजार थाना पुलिस ने एसएसपी के निर्देश पर ग्राम पाड़री में चल रहे अवैध शराब के अड्डे पर छापा मारा। जिससे वहां भगदड़ मच गई। पुलिस ने छापा मारते हुए जमीन के नीचे गड़े शराब से भरे ड्रम जेसीबी मशीन से उखडवाये। मौके से 6 हजार लीटर शराब पकड़ी। इसके अलावा मौके पर ही पुलिस ने 2 लीटर लहन और शराब बनाने की भट्टियां बरामद की।