झांसी। बुन्देलखंड में झांसी जिले की पुलिस लगातार शराब के अड्डे पर छापामार कार्यवाही कर रही है। आज रक्सा थाना पुलिस ने अवैध शराब के अड्डे पर छापा मारा। जहां से पुलिस ने मिलावटी शराब और यूरिया बरामद करते हुए लहन व शराब बनाने के उपकरण नष्ट किये।
झांसी एसएसपी दिनेश कुमार पी के निर्देश पर रक्सा थाना पुलिस क्षेत्र शराब के अड्डो पर छापामार कार्यवाही कर रही है। पुलिस ने आज ग्राम बरुआपुरा में शराब के अड्डे पर छापा मारा। जहां पुलिस को शराब की भट्टियां नजर आई। पुलिस को देख शराब बनाने वालों में हड़कम्प मच गया। पुलिस ने मौके पर छापा मारते हुए 90 लीटर मिलावटी शराब बरामद की है। इसके अलावा पुलिस ने 1 हजार लहन व शराब के उपकरण व भट्टी को नष्ट किया।