झांसी। बुन्देलखंड के झांसी में संत गाडगे की जयंती मनाई जा रही है। बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने रिसाला चुंगी पहुंचकर संत गाडगे की मूर्ति पर माल्यापर्ण करते हुए नमन किया। साथ ही उनके बताये रास्ते पर चलने का संकल्प लिया।
इस दौरान बसपा कार्यकर्ताओं ने कहा कि उनके जीवन प्रकाश डालते हुए कहा कि संत गाडगे का जन्मदिन महाराष्ट्र में 23 फरवरी 1876 में हुआ था। उन्होंने समाज की कुरीतियों को दूर करने में पूरा जीवन व्यतीत कर दिया। साथ ही समाज को एक मुकाम देने के लिए भीख मांगकर आश्रम, विद्यालय अस्पताल खुलवाया।