झांसी। बुन्देलखंड मे झांसी के सेमरी टोल प्लाजा पर बस में सवार एक युवक की खम्भे से टकराकर गर्दन कट गई। यह देख बस में सवार यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। सूचना मिलते ही थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली।
हुआ यूंकि कानपुर की ओर से यात्रियों को लेकर झांसी की ओर एक लग्जरी बस आज रही थी। बस झांसी में सेमरी टोल प्लाजा के गेट नम्बर दो से गुजर रही थी। इसी दौरान बस में सवार एक युवक खिड़की से अपना सिर बाहर निकाला। बस जब टोल के कैबिन से आगे बढ़ी तभी वहां खम्भे से बस में सवार युवक की सिर टकरा गया और उसकी गर्दन कटकर बाहर गिर गई। यह देख बस में सवार यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। आनन-फानन में इसकी सूचना थाने की पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और बाहर पड़ी गर्दन और बस में सवार धड़ को उठवाकर शव को कब्जे में लिया। इसके बाद शिनाख्त कराने का प्रयास करते हुए शव को झांसी पोस्टमार्टम घर भेज दिया है।